1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 352 रन

१२ जून २०१०

वेस्ट इंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 352 रन बना लिए हैं. विंडीज के गेंदबाज बेन ने पांच विकेट लिए, जबकि मध्य क्रम में दक्षिण अफ्रीका की अच्छी बल्लेबाजी.

https://p.dw.com/p/Noyq
कप्तान ग्रेम स्मिथतस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका भले ही फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल के रंग में रंगा हुआ हो, उसके क्रिकेटरों को देश से दूर वेस्ट इंडीज में क्रिकेट टेस्ट मैच खेलना पड़ रहा है. वनडे मैचों की सीरीज में जीत हासिल करने के बाद पहले दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज भी जीतने की कोशिश करेगा.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिमट चुकी थी. हालांकि इससे पहले बोर्ड पर 352 रन आ चुके हैं. मेहमान टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और कप्तान ग्रेम स्मिथ सहित ऊपर के बल्लेबाज नहीं चल पाए. पर बाद में एबी डीविलियर्स, प्रिंस और बाउचर जैसे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने लगातार अर्धशतक जमा कर पारी को संभाल लिया. विकेटकीपर बाउचर ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए, जबकि डीविलियर्स ने उनसे एक रन कम यानी 68 रन बनाए. प्रिंस ने भी 57 रन का योगदान दिया.

Cricket West-Indien
विंडीज़ से जीतना होगातस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे. स्मिथ सिर्फ 23 रन बना सके, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज पीटरसन 31 रन बना पाए.

टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका भारत के बाद दूसरे नंबर पर है. उसे इस जगह पर बने रहने के लिए वेस्ट इंडीज से सीरीज जीतनी होगी. अगर वह सीरीज ड्रॉ करता है, तो ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर चला जाएगा और अगर विंडीज से हार गया, तो श्रीलंका भी उससे आगे बढ़ जाएगा और स्मिथ की टीम चौथे नंबर पर लुढ़क जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन