1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दबाव में रन बनाना सचिन की खासियतः स्मिथ

२१ दिसम्बर २०१०

सेंचुरियन में भले ही भारत हार गया हो, सचिन की जीत हुई. कोई भी मैच जीतने वाली टीम का जिक्र नहीं कर रहा, बल्कि मास्टर ब्लास्टर की चर्चा है. खुद दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान स्मिथ भी सचिन के बारे में सोच रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Qh3v
तस्वीर: AP

स्मिथ का कहना है कि बेहद दबाव में भी सचिन शानदार बल्लेबाजी करते हैं और यह उनकी एक और खासियत है. उनसे सचिन तेंदुलकर के सैकड़े के बारे में पूछा गया, तो स्मिथ ने कहा, "इस खिलाड़ी ने 50 टेस्ट शतक बना लिए हैं, इसलिए इस एक शतक के बारे में कुछ कहना मुश्किल है. मुझे जब की बात याद भी नहीं है, उस वक्त भी उन्होंने कुछ शतक बनाए हैं. दबाव के अंदर बल्लेबाजी करना उनकी एक विशेष खासियत है."

स्मिथ का कहना है कि खेल के पांचवें और आखिरी दिन सचिन को मौका नहीं मिला, "मुझे तो आश्चर्य हुआ कि इस सुबह उन्होंने हमारी जिन्दगी आसान कर दी. मुझे लगता है कि पार्टनरशिप के लिए एमएस धोनी की भी सराहना करनी होगी. अगर उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की होती, तो शायद सचिन 50वां शतक नहीं बना पाते."

Sachin Tendulkar Flash-Galerie
तस्वीर: AP

सेंचुरियन टेस्ट में भारत एक पारी और 25 रन से हार गया. हालांकि दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी की और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 90 तेज रन बना कर पारी को बहुत हद तक संभालने की कोशिश की. सचिन और धोनी ने बेहद अच्छी पार्टनरशिप की.

स्मिथ का कहना है, "हमने पूरे खेल को अपने नियंत्रण में रखा. मुझे लगता है कि एमएस और सचिन के बीच जो पार्टनरशिप हुई, सिर्फ उसी वक्त हमें थोड़ी परेशानी हुई."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें