1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दांबुला की पिच पर भड़के धोनी, प्रैक्टिस टाली

१४ अगस्त २०१०

दांबुला में नेट प्रैक्टिस के दौरान दिनेश कार्तिक घायल हुए. इसके बाद प्रैक्टिस पिच की दशा पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा फूटा. नाराज धोनी ने अभ्यास सत्र को बीच में ही छोड़ दिया.

https://p.dw.com/p/Onhl
महेंद्र सिंह धोनीतस्वीर: AP

अभ्यास के दौरान टीम इंडिया को पिच पर हैरान कर देने वाला बाउंस मिला. दो दिन बाद होने वाले मैच की तैयारी से पहले ही अचानक उठी एक गेंद ने दिनेश कार्तिक के हाथ को चोटिल कर दिया. अन्य बल्लेबाज भी ऐसी ही दिक्कतों का सामना कर रहे थे. तभी कार्तिक की चोट ने खिलाड़ियों के गुस्से को और बढ़ा दिया.

कप्तान धोनी पिच पर बिफरते हुए अभ्यास सत्र छोड़कर चल दिए. धोनी की नाराजगी के बाद टीम ने भी अभ्यास रोक दिया. टीम इंडिया के मैनेजर राजीब विस्बाल ने नाराजगी की पुष्टि करते हुए कहा, ''मैदान पर अभ्यास करने के लिए ज़रूरी अन्य सुविधाएं अच्छी हैं लेकिन प्रैक्टिस के लिए आदर्श पिच नहीं है.''

टीम का कहना है कि पिच में इतनी कमी है कि गुड लेंथ से भी गेंद बाउंस हो रही है और कंधे के उपर तक जा रही है. सामान्यतया ऑस्ट्रेलिया या वेस्ट इंडीज की खूंखार पिचों में भी इतना बाउंस नहीं देखा जाता है. अब भारतीय टीम रविवार को फिर अभ्यास के लिए उतरेगी. उम्मीद है कि तब तक पिच को रोलर से ठीक कर दिया जाएगा.

लेकिन शनिवार के अभ्यास सत्र ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी है. घायल दिनेश कार्तिक का 16 अगस्त को खेलना अब तय नहीं लग रहा है. आशीष नेहरा भी प्रैक्टिस में नहीं आए, इस वजह से भी अटकलबाजी चल रही है. भारत को सोमवार को श्रीलंका से भिड़ना है. न्यूजीलैंड के हाथों 200 रन की करारी हार झेलने के बाद भारत को सोमवार को श्रीलंका को हराना ही है, वरना वह टूर्नामेंट से बाहर होने के रास्ते पर आ जाएगा.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा