1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दांबुला में श्रीलंका को शुरुआती झटके लगे

१६ अगस्त २०१०

दांबुला वनडे में श्रीलंका टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरा. पहली ही गेंद पर प्रवीण कुमार ने उपल थरंगा को पैवेलियन भेजा. चोट से उबरने के बाद नेहरा मैदान पर लौटे नेहरा ने विपक्षी कप्तानी की पारी खत्म की. संगकारा आउट.

https://p.dw.com/p/OoTG
तस्वीर: AP

ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में आज भारतीय टीम का सामना बुलंद हौसले वाली मेजबान टीम से होना है. टीम इंडिया के कप्तान धोनी खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. डेंगू की चपेट में आए युवराज आज का मैच नहीं खेल रहे हैं.

ऐसे में भारतीय टीम की चिंताएं बैंटिंग लाइन अप से लेकर गेंदबाजी तक पसरी हुई हैं. शुरूआत ओपनिंग से शुरू होती है. गंभीर के चोटिल होने की वजह से टीम को सहवाग का जोड़ीदार नहीं मिल पा रहा है. युवराज के बुखार से मध्यक्रम की रीढ़ भी टेढ़ी हो गई है. दांबुला के तेज और उछाल भरे विकेट पर कप्तान धोनी का बल्ला भी खामोश दिखाई पड़ रहा है.

वहीं गेंदबाजी में संकट और बड़ा है. रवींद्र जडेजा को तमाम मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वह न तो गेंदबाजी में कमाल दिखा पा रहे हैं न बल्लेबाजी में. आमतौर पर नंबर सात पर आने वाले बढ़िया ऑलराउंडर की कमी इंडिया की बड़ी कमजोरी साबित हो रही है. जहीर के बाद नेहरा भी चोट से जूझ रहे हैं. लेकिन सोमवार को नेहरा मैदान पर उतर ही गए. ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार के साथ वह गेंदबाजी की कमान संभाले हुए हैं.

अपनी कमजोरियों के अलावा दिलशान, समरवीरा, थरंगा, मैथ्यूज और कप्तान कुमार संगकारा का आग उगलता बल्ला भी भारतीय टीम का ब्लड प्रेशर बढ़ाए हुए हैं. ये भारतीय गेंदबाजों के लिए बुरा सपना साबित हो सकते हैं. जबकि मलिंगा, मेंडिंस और हेरथ टेस्ट सीरीज से अब तक भारत को परेशान करना जारी रख सकते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें