1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली के नए टर्मिनल पर उतरा पहला विमान

१५ जुलाई २०१०

बुधवार को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल पर पहला विमान उतरा. इस टर्मिनल को दुनिया के सबसे अच्छे टर्मिनल्स में से एक बताया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/OJZu
तस्वीर: AP

अमेरिका में न्यू यॉर्क से भारत के लिए उड़े 200 से ज्यादा यात्री जब एयर इंडिया के विमान से दिल्ली पहुंचे तो उनके लिए सब कुछ नया नया सा था. विमान सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली में उतरा और यात्रियों के सामने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नया टर्मिनल खड़ा था. इस टर्मिनल पर पहुंचने वाले वे पहले यात्री हैं.

दुनिया की बेहतरीन तकनीक के इस्तेमाल से बनाए गए इस टर्मिनल पर 126 अरब रुपये की लागत आई है. चार वर्ग किलोमीटर में फैले इस विशाल टर्मिनल को बनाने में सिर्फ 37 महीने का वक्त लगा है. इसमें 90 ऑटोमेटिक वॉकवे लगे हैं. इसके अलावा यहां 20 हजार वर्ग मीटर का शॉपिंग स्पेस भी तैयार किया गया है.

Flash-Galerie Flughafen Neu-Delhi weiht neues Terminal ein
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनलतस्वीर: AP

इसका उद्घाटन 3 जुलाई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. तब उन्होंने कहा था कि यह टर्मिनल एक संकेत है कि भारत दुनिया के आधुनिक औद्योगिक देशों की कतार में खड़ा होने के लिए तैयार है.

फिलहाल इस टर्मिनल पर ज्यादा विमान नहीं उतरेंगे. दो दिन के भीतर पर इस पर कुल 8 विमान उतरने वाले हैं. 28 जुलाई से यहां सामान्य आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है. इसे खासतौर पर अक्टूबर में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के लिए तैयार किया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम