1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली डेयरडेविल्स ने रॉयल चैलेंजर्स को रौंदा

५ अप्रैल २०१०

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को हरा दिया है और सेमी फ़ाइनल में पहुंच गया है. 46 गेंदों में पॉल कॉलिंगवुड के 75 रन और प्रदीप सांगवान के तीन विकटों ने टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया.

https://p.dw.com/p/MnB9
आईपीएल में कॉलिंगवुड का शानदार प्रदर्शनतस्वीर: AP

दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में हुए मैच में टॉस जीतकर टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. वीरेंद्र सहवाग के 35 रन और डेविड वॉर्नर के 33 रनों के साथ बल्लेबाज़ी की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन गंभीर, दिनेश कार्तिक और केदार जाधव की पारियां संतोषजनक नहीं रहीं.

कॉलिंगवुड की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की मदद से टीम ने 20 ओवरों में 184 रन बनाए. इंग्लैंड के कॉलिंगवुड ने 46 गेंदों में सात छक्के और तीन चौके जमाए. गेंदबाज़ सांगवान ने चार ओवरों में तीन विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स को केवल 22 रन बख्शे. वॉर्नर ने भी चैलेंजर्स के अपन्ना की गेंदों का शानदार सामना किया और कॉलिंगवुड के साथ 31 रन बनाए.

उधर अनिल कुंबले ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की और पहले ओवर में डेयरडेविल्स को केवल 2 रन बनाने दिया. बल्लेबाज़ी में बैंगलोर की तरफ से ज़ाक कालिस और कैमरन व्हाइट पिच पर आए लेकिन 11 गेंदों में ही वॉर्नर ने व्हाइट को वापस पैविलियन भेज दिया. दिल्ली के गेंदबाज़ों ने तीन ओवरों में बैंगलोर को केवल 9 रन बनाने का मौका दिया. 10 ओवरों में चैलेंजर्स ने कवल 56 रन बनाए थे और बाकी दस ओवरों में उनके सामने 129 का निशाना था. सांगवान ने पीटरसेन, उथप्पा और कालिस को मैदान से बाहर किया मिश्रा ने पारी के अंतिम ओवर में दो विकट लेकर डेयरडेविल्स की जीत पक्की कर दी.

जीत के साथ दिल्ली अब दूसरे स्थान पर है जब कि रॉयल चैलेंजर्स तीसरे पर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा