1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में विदेशी सैलानियों पर फायरिंग

१९ सितम्बर २०१०

दिल्ली की जामा मस्जिद के पास हुई गोलीबारी में दो विदेशी सैलानी घायल हो गए हैं. मोटर साइकल पर आए दो युवकों ने सैलानियों पर गोलियां चलाईं और फरार हो गए. अक्तूबर में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों की सुरक्षा पर सवाल.

https://p.dw.com/p/PFx4
तस्वीर: AP

बताया जाता है कि सात या आठ गोलियां चलाई गईं. यह घटना जामा मस्जिद के गेट नंबर तीन के पास हुई. यहां से शाही इमाम का घर 100 मीटर दूर है. सुबह 11.30 बजे के करीब आए ये बंदूकधारी चलती मोटरबाइक से ही गोलियां चलाते रहे. घटना में घायल दो लोग ताईवान के हैं. उन्हें नजदीक के लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के मेडिकल सुपरिनटेंडेंट अमित बनर्जी ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है. एक व्यक्ति को गोली पेट में लगी है और उसका ऑपरेशन किया जा रहा है. दूसरे व्यक्ति को गोली सिर के पास छूते हुए निकल गई.

दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिशनर करनैल सिंह ने बताया कि घटना की जगह से गोलियों के चार खोल मिले हैं. इनसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोली .38 कैलिबर की रिवॉल्वर से चलाई गई. लेकिन जो गोलियां मिली हैं वे 9एमएम की हैं जो किसी पिस्तौल या कार्बाइन से भी चलाई जा सकती हैं. हालांकि करनैल सिंह ने घटना के मकसद पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है और अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता.

करनैल सिंह ने बताया कि शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और जगह जगह नाकेबंदी करके तलाशी की जा रही है. उन्होंने कहा कि उस इलाके के कॉन्सटेबल ने बंदूकधारियों का पीछा भी किया लेकिन वे मोटरबाइक पर फरार हो गए. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने घटना पर अफसोस जताया है कि लेकिन उन्होंने किसी तरह की दहशत न फैलाने की अपील की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य