1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दीक्षित का मजाक उड़ाने वाले एंकर ने नौकरी छोड़ी

१० अक्टूबर २०१०

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम पर भद्दी टिप्पणियां करके उनका मजाक उड़ाने वाले न्यूजीलैंड के टीवी एंकर ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया है. टीवी चैनल के प्रमुख ने भारत से माफी मांगी है.

https://p.dw.com/p/PaSG
तस्वीर: UNI

देश के सरकारी टीवी चैनल टीवीएनजेड के एंकर पॉल हेनरी ने न सिर्फ शीला दीक्षित के नाम का मजाक उडाया बल्कि वह यहां तक कह गए कि यह बिल्कुल सही है क्योंकि वह एक भारतीय हैं. इस बात पर भारत की तरफ से सख्त नाराजगी जाहिर की गई थी. भारत सरकार ने इस टिप्पणी को नस्लवादी और अस्वीकार्य बताते हुए आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई थी.

रविरवा को अपने इस्तीफे का एलान करते हुए हेनरी ने कहा कि उनकी टिप्पणी से खड़े हुए विवाद के कारण उनके टीवी चैनल के बिजनस पर असर पड़ रहा है, इसलिए यही ठीक होगा कि वह नौकरी छोड़ दें. उन्होंने टीवीएनजेड को बताया, "जो काम मुझे दिया गया उसे मैंने पूरे लुत्फ के साथ किया लेकिन अब जो माहौल बन गया है उसमें मेरे लिए काम करते रहना व्यवहारिक नहीं होगा. और जब तक मैं रहूंगा तब तक टीवीएनजेड के लिए भी पहली श्रेणी के टीवी चैनल के तौर पर काम करना मुश्किल होगा."

शीला दीक्षित पर टिप्पणी करने से पहले ही हेनरी को ऐसी ही एक अन्य टिप्पणी के लिए सस्पेंड किया जा चुका था. उन्होंने भारतीय और फिजी मूल के माता पिता की संतान आनंद सत्यानंद पर टिप्पणी की थी. गवर्नर जनरल सत्यानंद के बारे में उन्होंने कहा कि क्या वह न्यूजीलैंड के सही निवासी हैं भी.

टीवीएनजेड के चीफ एग्जेक्यूटिव रिक इलिस ने बताया है कि हेनरी ने नौकरी अपनी मर्जी से छोड़ी है. लेकिन उन्होंने माना कि उन पर विज्ञापनदाताओं की तरफ से दबाव बन रहा था. उन्होंने कहा, "मैं गवर्नर जनरल से निजी तौर पर माफी मांगूंगा. मैं यहां और भारत दोनों जगह रहने वाले भारतीयों से भी माफी मांगता हूं."

इस बारे में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की के दफ्तर ने कहा है कि हेनरी के इस्तीफे के साथ ही यह मामला खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री की प्रवक्ता ने कहा, "यह काफी निराशाजनक बात थी. लेकिन हेनरी के इस्तीफे के साथ ही मामला खत्म हो गया है और अब हमें इसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहिए."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी