1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दीवार का पेंट बनाएगा बिजली

१० मई २०१३

कैसा हो अगर आप नए घर में पेंट करवाएं और फिर बिजली के लिए मीटर लेने की जरूरत ही न पडे. अगर घर का पेंट ही सूरज से लेकर बिजली बना दे और उसे घर में फैला भी दे...

https://p.dw.com/p/18Uxi
तस्वीर: picture-alliance/ZB

दूधिया रंग की प्लेट पर काली पट्टियां लगाई गई हैं. इन्हें खास स्याही से तैयार किया गया है जिनसे बिजली का प्रवाह हो सकता है, यानी ये सुचालक हैं. इन्हें ग्रेफाइट या चांदी से बनाया जाता है. ब्रिटेन की कंपनी स्पेसिफिक के इंजीनियर आइफियोन ज्वेल बताते हैं, "हम ऐसी चीजें भी बना सकते हैं जिनमें कोई ऐसा मटेरियल लगाया जाए जो सफेद पेंट से अलग न हो. हम इसे प्रकाश को सोखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर रसायन विज्ञान से खेलें तो हम इसकी मदद से प्रकाश से बिजली भी बना सकते हैं."

रंग न सिर्फ बिजली बना सकता है बल्कि इससे बिजली की खपत भी कम की जा सकेगी. शुरुआती दौर में हीटिंग मशीन में पेंट की जांच की जा रही है. प्रयोग सफल रहा तो भविष्य की इमारत इसी पेंट से बिजली बनाएगी. तकनीक कंपनी के लिए सोने की खान जैसी है. स्पेसिफिक कंपनी के प्रबंधक केविन बायगेट बताते हैं, "हमारा पहला लक्ष्य है कि करीब एक अरब पाउंड आकार का, पूरी तरह नया बाजार ही बनाया जाए. इसकी वजह से सप्लाई चेन में पांच से दस हजार नौकरियां भी आएंगी. ऊर्जा के मामले में हम 2020 तक ब्रिटेन की अक्षय ऊर्जा का एक तिहाई उत्पादन करने की कोशिश में हैं."

2013 के अंत तक कंपनी अपनी महत्वाकांक्षी योजना को अमल में लाना चाहती है. यानी बिजली पैदा करने वाला पेंट बाजार में आ सकता है.

रिपोर्टः आभा मोंढे

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन