1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया के दस प्रमुख स्वर्ण भंडार वाले देशों में भारत

७ अक्टूबर २०१४

सोने का दुनिया में दूसरा बड़ा उपभोक्ता देश भारत अब स्वर्ण भंडार के मामले में विश्व के दस शीर्ष देशों में शामिल हो गया है.

https://p.dw.com/p/1DRfv
तस्वीर: Fotolia/Scanrail

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक स्वर्ण भंडार वाले शीर्ष 10 देशों की सूची में अमेरिका, जापान और रूस जैसे विकसित और शक्तिशाली देशों के साथ भारत भी शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास कुल 557.7 टन स्वर्ण भंडार है और इसका विदेशी पूंजी भंडार में योगदान 7.1 प्रतिशत है. इसकी बदौलत भारत दुनिया के 10 प्रमुख स्वर्ण भंडार वाले देशों की सूची में शामिल हो सका है. दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार 8133.5 टन अमेरिका के पास है और उसके कुल विदेशी पूंजी भंडार में इसका योगदान 72.1 फीसदी है. इसके बाद 3384.2 टन स्वर्ण भंडार और इसका विदेशी पूंजी में 67.8 प्रतिशत योगदान के साथ जर्मनी दूसरे स्थान पर है. 2451.8 टन (66.7 प्रतिशत) के साथ इटली तीसरे, 2435.4 टन (65.2 प्रतिशत योगदान) के साथ फ्रांस चौथे और 1112.5 टन (9.9 प्रतिशत) के साथ रूस पांचवें स्थान पर है.

एए/आईबी (वार्ता)