1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुबई पहुंचा बांड.. जेम्स बांड 007

१८ जनवरी २०११

जेम्स बांड की नई फिल्म का एलान भले ही हो गया हो लेकिन किताबों में भी यह सुपर जासूस जिन्दा है. अमेरिका के लेखक ने बांड पर नई किताब कार्टे ब्लांचा लिखा है, जिसमें सरहदों को लांघता जेम्स बांड 007 दुबई पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/zyzA
डेनियल क्रेगतस्वीर: 2008 Sony Pictures

ब्रिटेन के पब्लिशर हॉडर एंड स्टॉटन ने जेफरी डेवर की इस किताब को छापा है और इसे 26 मई को रिलीज किया जाना है. अमेरिका में इसके पब्लिशर साइमन एंड शूस्टर हैं.

James Bond 007: Ein Quantum Trost Kinostart
तस्वीर: AP

डेवर का दावा है कि वह ब्रिटेन के इस काल्पनिक सीक्रेट एजेंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहते हैं और इस सवाल का जवाब तलाशना चाहते हैं कि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किस हद तक जा सकता है. उन्होंने एक बयान में कहा, "क्या कोई ऐसी लकीर भी है, जिसे खुद जेम्स बांड नहीं पार कर सकता." उनकी किताब में जेम्स बांड के दूसरे उपन्यासों से अलग मौजूदा परिवेश दर्शाया जाएगा.

इस उपन्यास में बांड कई घंटे दुबई में अपने एक दोस्त के पास बिताता है. वह दुबई में एक बेहद खतरनाक खलनायक की तलाश कर रहा है. पब्लिशरों के मुताबिक यह पहला मौका है, जब बांड की किताब में दुबई का जिक्र है.

James Bond 007: Ein Quantum Trost Kinostart
तस्वीर: AP

इयान फ्लेमिंग ने 1953 में काल्पनिक किरदार जेम्स बांड को गढ़ा, जिसे उन्होंने ब्रिटेन का सीक्रेट एजेंट (जासूस) बताया. उसे एक कोड नंबर भी दिया गया, 007. उन्होंने बांड पर आधारित 12 उपन्यास लिखे. बाद में कई दूसरे लेखकों ने भी जेम्स बांड के किरदार पर हाथ आजमाया.

फ्लेमिंग का यह किरदार अप्रत्याशित तरीके से लोकप्रिय हुआ और 1960 के दशक से इस पर आधारित फिल्में भी बन रही हैं. जेम्स बांड की फिल्में भी लगातार हिट रही हैं.

बांड सीरीज की अगली फिल्म इस साल बनना शुरू होगी, जिसमें डेनियल क्रेग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म अगले साल नवंबर में रिलीज होने वाली है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें