1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दूसरे दौर में ब्राजील की धमाकेदार दस्तक

२१ जून २०१०

आइवरी कोस्ट पर 3-1 की शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही ब्राजील वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में पहुंचा. हार के साथ ही आइवरी कोस्ट जैसी मजबूत टीम के वर्ल्ड कप से बाहर निकलना तय होता जा रहा है.

https://p.dw.com/p/Ny6r
तस्वीर: AP

कड़े माने जा रहे ग्रुप जी के मुकाबले में ब्राजील का जादू सिर चढ़कर बोला. मैच के स्टार रहे ब्राजीली स्ट्राइकर लुइस फाबियानो. फाबियानो ने लगातार दो गोल ठोंककर आइवरी कोस्ट का मनोबल तोड़कर रख दिया. पहला गोल 25वें मिनट में दागा और दूसरा 50वें मिनट में.

आइवरी कोस्ट की टीम के सबसे जोरदार खिलाड़ी और कप्तान ड्रोग्बा ने अपनी टीम को मैच में लाने की भरपूर कोशिश की. उन्होंने कई बार ब्राजील के गोलकीपर को चकमा देने की कोशिशि की. लेकिन तभी ब्राजील के काका ने तीसरा गोल दाग दिया और विपक्षी टीम के हौसले पस्त कर दिए.

Brasilien Elfenbeinküste WM Weltmeisterschaft Fußball Flash-Galerie
फाबियानो ने दागे दो गोलतस्वीर: AP

बहरहाल मैच के आखिरी पलों में ड्रोग्बा की मेहनत टीम के लिए सांत्वना बनकर आई. आइवरी कोस्ट के कप्तान ने शानदार हैडर से गोल दाग ही दिया. इस जीत के साथ ही ब्राजील अब हॉलैंड के बाद वर्ल्ड कप के दूसरे राउंड में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. ग्रुप जी की मजबूत टीम आइवरी कोस्ट अब टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन