1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

देश से माफी मांगे विपक्षः मुखर्जी

२३ दिसम्बर २०१०

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि विपक्ष को संसद का शीतकालीन सत्र बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. विपक्ष ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए जेपीसी की मांग पर विशेष सत्र बुलाने की पेशकश ठुकराई.

https://p.dw.com/p/zok7
विपक्ष पर दादा के वारतस्वीर: UNI

मुखर्जी ने पत्रकारों से बताया, "पूरे शीतकालीन सत्र में उन्होंने (विपक्ष) किसी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होने दी. उन्होंने संसद में गतिरोध पैदा किया. उन्होंने संसद को बर्बाद कर दिया है. इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए."

मंगलवार को मुखर्जी ने विपक्ष के सामने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की पेशकश रखी ताकि गतिरोध को तोड़ा जा सके. लेकिन विपक्ष ने इसे ठुकरा दिया. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा, "हम जेपीसी पर कोई बहस नहीं चाहते हैं. हम जेपीसी चाहते हैं."

Sabha Sushma Sawaraj
चर्चा नहीं, जेपीसी चाहिएः सुषमातस्वीर: UNI

बीजेपी की प्रवक्ता निर्मला सीतारामन ने कहा, "चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि चर्चा 2009 में पहले ही हो चुकी है. इस मुद्दे पर चर्चा करने से कोई फायदा नहीं. हम जेपीसी की मांग पर कायम हैं और इस बारे में कोई चर्चा नहीं चाहते. सरकार के लिए यह समय कदम उठाने का है."
वामपंथियों के रुख में भी कोई बदलाव नहीं आया है. सीपीआई के डी राजा का कहना है कि मुखर्जी के प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है. वह कहते हैं, "मुझे लगता है कि जेपीसी की मांग बिल्कुल सही है. विपक्ष ऐसी कोई मांग नहीं कर रहा है, जो नहीं की जानी चाहिए. संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं में ऐसा संभव है. अगर प्रधानमंत्री लोक लेखा समिति के सामने पेश होने के तैयार हैं तो जेपीसी बनाने में क्या परेशानी है."

राजा ने कहा कि उनकी पार्टी को सरकार की तरफ से विशेष सत्र के लिए कोई संदेश नहीं मिला है. अगर ऐसी कोई बात होती है तो इस बारे में दूसरी वामपंथी पार्टियों से चर्चा की जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें