1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कॉमनवेल्थ से हटे

२६ सितम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारियां पूरी होने को लेकर भारत सरकार और कॉमनवेल्थ फेडरेशन लगातार दावे कर रही हैं लेकिन खिलाड़ियों पर इसका ज्यादा असर नहीं हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के दो और खिलाड़ियों ने दिल्ली न आने का फैसला किया है.

https://p.dw.com/p/PN31
कॉमनवेल्थः तैयारी जारी हैतस्वीर: picture alliance/dpa

ऑस्ट्रेलिया के साइकलिस्ट ट्रैविस मेयेर और टेबल टेनिस खिलाड़ी स्टेफनी सैंग ने स्वास्थ्य और सुरक्षा वजहों का हवाला देते हुए कहा कि वे लोग कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली नहीं आएंगे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया से कॉमनवेल्थ खेलों में न आने वाले खिलाड़ियों की संख्या तीन हो गई है. इससे पहले डिस्कस थ्रो के वर्ल्ड चैंपियन डैनी सैम्युअल्स भी अपना नाम वापस ले चुके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कॉमनवेल्थ खेलों की फेडरेशन के प्रमुख पेरी क्रॉसवाइट ने इस बात पर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि खेल शुरू होने से बस एक हफ्ता पहले इस तरह का फैसला निराशाजनक है लेकिन वह खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करते हैं.

क्रॉसवाइट ने कहा कि सैंग की हाल ही में शादी हुई है और वह सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि मेयेर की चिंता स्वास्थ्यगत है क्योंकि दिल्ली में साफ सफाई को लेकर कुछ अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं और वहां डेंगू भी फैला हुआ है, इसलिए उन्होंने वहां न जाने का फैसला किया.

सैम्युअल का न आना दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों के लिए बड़ा धक्का माना जा सकता है. उन्होंने भी स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से कॉमनवेल्थ खेलों से नाम वापस ले लिया. उनके स्तर के खिलाड़ी का न होना मुकाबले को फीका करता है.

क्रॉसवाइट ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि कुछ और खिलाड़ी भी अपना नाम वापस ले सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सोमवार से दिल्ली पहुंचना शुरू हो जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें