1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो महीने की छुट्टी पर फेडरर

२५ फ़रवरी २०१३

परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए रोजर फेडरर दो महीने की छुट्टी लेने वाले हैं. अमेरिका के इंडियान वेल्स ओपन में खेलने के बाद मार्च से वह दो महीने के लिए पेशेवर टेनिस से दूर रहेंगे.

https://p.dw.com/p/17lLh
तस्वीर: dapd

हालांकि इसके बाद उन्हें जोर शोर से वापसी करनी होगी क्योंकि तब फ्रेंच ओपन का वक्त आ चुका होगा और सबसे ज्यादा बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले स्पेन के रफाएल नडाल भी कोर्ट पर लौट चुके हैं.

दुबई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी फेडरर ने जोर देकर कहा कि वह अपने करियर को लंबा करना चाहते हैं और इसके लिए वह जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं. समझा जा रहा है कि 31 साल के फेडरर अपने करियर के ढलान पर हैं, जिनके नाम दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. दो बच्चों के पिता फेडरर के नाम 17 ग्रैंड स्लैम हैं.

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने कहा, "आखिरी कुछ साल मेरे लिए मुश्किल रहे, खास तौर पर ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए. यह साल बिलकुल अलग है. परिवार बहुत जरूरी है. इसलिए मैं चाहता हूं कि उनके साथ अच्छा समय बिताऊं."

Australian Open Tennis Roger Federer Viertelfinale 23. Januar 2013
तस्वीर: Reuters

चार से 17 मार्च के बीच इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के बाद वह कोई मई के मैड्रिड ओपन तक कुछ नहीं खेलेंगे, जो मई में होने वाली है. इसके बाद वह चार से छह हफ्ते तक स्विट्जरलैंड में मिट्टी के कोर्ट पर अभ्यास करेंगे.

तीन साल की जुड़वां बेटियों के पिता फेडरर का कहना है, "मैंने पिछले साल हर सीजन में खेला था और इस साल भी वैसा नहीं कर सकता हूं. मेरे करियर में इसका पड़ाव नहीं है. मैं कोई 22 साल का नहीं रहा जो साल में 25-30 टूर्नामेंट खेलूंगा."

फेडरर ने पिछले साल विम्बलडन में जीत हासिल की थी, जबकि नोवाक जोकोविच, एंडी मरे और रफाएल नडाल ने भी एक एक खिताब जीता था. इस साल भी टेनिस में इन्हीं चारों खिलाड़ियों के दबदबे की संभावना है. फेडरर इन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा उम्र के हैं.

उनका कहना है, "मैं स्मार्ट तरीके से काम करना चाह रहा हूं क्योंकि मैं उनसे बिलकुल अलग स्थिति में हूं. वे अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. मेरे लिए बहुत चुनौती का काम है कि मैं निजी जीवन और परिवार के लिए सही फैसले करूं. इन लोगों के पास उन बातों की चिंता नहीं है, जो मेरे पास है"

एजेए/एमजी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी