1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एबीसीडी वाला वायरल वीडियो

१ फ़रवरी २०१६

माता पिता बच्चों को क ख ग घ और ए बी सी डी तो सिखाते ही हैं. तो आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है कि इसे 1.5 करोड़ बार देखा गया? खुद ही जानिए..

https://p.dw.com/p/1Hn0u
Deutschland Altenglan Baby mit Down Syndrom
तस्वीर: DW/K. Bolongaro

यह वीडियो दो साल के जॉन डेविड का है. जॉन अमेरिका का रहने वाला है और उसे डाउन सिंड्रोम है. डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक यानि जेनेटिक बीमारी है. ये बच्चे देखने में थोड़े अलग होते हैं और अधिकतर ये ठीक से बोल भी नहीं पाते. लेकिन जॉन डेविड का यह प्यारा सा वीडियो देख कर आप ऐसा नहीं सोचेंगे. वीडियो में बच्चे की दादी उसे ए से जेड तक अक्षर सिखा रही है. वह दादी के पीछे पीछे हर अक्षर बोलता है. बस डब्ल्यू तक पहुंचने पर थोड़ी गड़बड़ होती है लेकिन वह उसे भी अच्छे से संभाल लेता है. और जब सारे अक्षर सुना देता है, तो उसकी खुशी देखने लायक होती है.

फेसबुक पर डाले गए इस वीडियो को 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे करीब साढ़े तीन लाख बार शेयर किया जा चुका है. अमेरिका के एबीसी न्यूज चैनल से बात करते हुए बच्चे के माता पिता ने कहा कि वे छह महीने की उम्र से ही उसे खास क्लास में ले जा रहे हैं, जहां वह ठीक से बोलना सीख सकता है. जॉन डेविड की मां हनाह मार्लिन का कहना है कि उन्हें खुशी है कि लोग इस वीडियो को इतने उत्साह से शेयर कर रहे हैं, क्योंकि इससे उन मांओं को हौसला मिलेगा जिनके बच्चों को भी डाउन सिंड्रोम है. उन्होंने कहा, "वह यकीनन और भी बहुत सी ऐसी चीजें कर सकता है जिसके बारे में हमें पता भी नहीं है."

आईबी/एमजे