1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दो हजार पाउंड में एंडी मरे का रिस्टबैंड

१३ जुलाई २०१५

विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होने वाले शीर्ष ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे का एक रिस्टबैंड दो हजार पाउंड में नीलाम हुआ है.

https://p.dw.com/p/1Fxf3
England Tennis Wimbledon Andy Murray
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Rain

इस रिस्टबैंड को मरे ने रोबिन हास के खिलाफ खेले गए विंबलडन के दूसरे दौर के मैच के दौरान पहना था. मैच में जीत का जश्न मनाते हुए मरे ने अपने रिस्टबैंड को दर्शकों की तरफ फेंका जो कि रॉयल बॉक्स में बैठी डचेस ऑफ कॉर्नवॉल कामिला के पास चला गया. बाद में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की पत्नी डचेस कामिला ने मरे से चैरिटी के लिए इस रिस्टबैंड को नीलाम करने की इच्छा जतायी.

एंडी मरे की सहमति मिल जाने के बाद उनके ऑटोग्राफ के साथ इस बैंड को नीलामी की बोली के लिए ईबे की वेबसाईट पर डाला गया. इसकी नीलामी प्रक्रिया में कुल 44 बोलियां लगी और इस बैंड को 2050 पाउंड में नीलाम किया गया. इस रकम का इस्तेमाल रॉयल वेटनरी मेडिकल कॉलेज एनिमल केयर ट्रस्ट में होगा. इस चैरिटी का चुनाव खुद मरे ने ही किया.

आईबी/एमजे (वार्ता)