1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नंगे खिलाड़ियों की धरपकड़

९ अगस्त २०१४

मलेशिया पुलिस ने नग्न खेल प्रतियोगिता में शामिल लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है. पुलिस के मुताबिक पेनांग द्वीप में हुए इन नग्न खेलों में कई देशों के नागरिकों ने हिस्सा लिया, इनमें एक भारतीय का नाम भी है.

https://p.dw.com/p/1CrTD
तस्वीर: Getty Images

पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों के नाम सार्वजनिक कर दिया है. पुलिस ने 17 संदिग्धों की तस्वीरें भी जारी कर दी हैं. कुछ महीने पहले पेनांग द्वीप पर हुई नग्न खेल प्रतियोगिता में मलेशिया के दो टीचर भी शामिल हुए. 34 साल के संगीत शिक्षक को हिरासत में लिया जा चुका है. दूसरे की खोज जारी है.

हाल ही में वीडियो शेयरिंग वेबसाइट वीमियो पर "न्यूड स्पोर्ट्स गेम्स 2014" के नाम से एक वीडियो अपलोड किया गया. वीडियो में 14 पुरुष और चार महिलाएं हैं. ये लोग बॉडी पेंटिंग करते, गैंगनम स्टाइल डांस करते और केकड़े की तरह चलते (क्रैब वॉक) दिखाई पड़ रहे हैं. हफ्ते भर के भीतर वीडियो वायरल हो गया और अखबारों में भी छा गया.

Geistige Erholung
तस्वीर: shoot4u/Fotolia

जांच में अब तक 17 संदिग्ध सामने आए हैं. सात मलेशिया के नागरिक हैं. चार सिंगापुर और दो म्यांमार के. एक भारतीय और एक फिलीपीनो को भी संदिग्ध आरोपी बताया गया है. पुलिस ने संदिग्धों को द्वीप तक ले जाने वाले दो नाविकों से पूछताछ की है. इलाके पर नजर रखने वाले दो रेंजरों से भी पूछताछ हुई है.

आरोपियों पर गलत हरकतों से इंसान की गरिमा को ठेस पहुंचाने की धारा लगाई गई है. दोष साबित होने पर पांच साल की जेल या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.

ओएसजे/एजेए (डीपीए)