1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई सरकार का इंतजार करता भारत

१५ मई २०१४

भारत में शुक्रवार को होने वाली मतगणना देश का राजनीतिक चेहरा तय करेगी. ज्यादातर जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में हैं, वहीं कुछ जगहों पर गहरा सन्नाटा पसरा रहेगा.

https://p.dw.com/p/1C0fY
तस्वीर: UNI

दक्षिण भारतीय शहर हैदराबाद में मुस्लिम और सिख समुदाय के बीच हुई झड़प ने दंगे का रूप ले लिया. तीन लोगों की मौत के बाद शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को वोटों की गिनती के दौरान भी कर्फ्यू जारी रहेगा और विजय जूलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी.

हैदराबाद के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर वाई गंगाधर के मुताबिक पुराने शहर में कर्फ्यू जारी रहेगा, "करीब 500 पुलिसकर्मी गश्त लगा रहे हैं. अब स्थिति शांतिपूर्ण है. हमारे लोग स्थानीय निवासियों से बात कर रहे हैं ताकि उनकी सुरक्षा तय की जा सके."

Indien Neu Delhi Wahlen Lok Sabha BJP
कई शहरों में बीजेपी के कार्यकर्ता नतीजों के पहले ही मिठाई बनवाने में व्यस्त हैं.तस्वीर: UNI

देश के बाकी हिस्सों में मतगणना की तैयारी सामान्य ढंग से पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. 989 केंद्रों पर वोट गिने जाएंगे. सबसे पहले डाक द्वारा आए वोटों की गिनती होगी. ईवीएम मशीनों में दर्ज वोटों की गिनती साढ़े आठ बजे से शुरू होगी. माना जा रहा है कि शुक्रवार शाम तक चुनावी परिदृश्य साफ हो जाएगा. दोपहर तक कई दिग्गज नेताओं की चुनावी बाजी का नतीजा भी सामने आ जाएगा.

विभिन्न चैनलों के एक्जिट पोलों में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ रहे एनडीए की साफ जीत बताई गई है. एक्जिट पोलों के दावों से बीजेपी जहां सातवें आसमान पर है, वहीं कांग्रेस के खेमे में हताशा है. अलग अलग राज्यों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हजारों किलो मिठाई तैयार की है.

कांग्रेस के खेमे में अभी से निराशा दिखाई पड़ रही है. पार्टी महासचिव राहुल गांधी देश से बाहर जा चुके हैं. पार्टी के कुछ नेता नतीजे आने से पहले ही अपनी हार की संभावना जता चुके हैं.

ओएसजे/एमजे (पीटीआई, वार्ता)