1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नक्सलियों के बंद से पांच राज्य प्रभावित

१८ मई २०१०

छत्तीसगढ़ में हमले के बाद नक्सलियों ने आज पांच राज्यों में 48 घंटे के बंद का एलान किया है. बंद का असर कई इलाकों और ट्रेनों पर पड़ा है. छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार आज कड़ा फैसला कर सकती है.

https://p.dw.com/p/NQgp
तस्वीर: UNI

बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बंद की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ और झारखंड में बंद का असर पड़ा है. दोनों राज्यों में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. छत्तीसगढ़ में कल हुए नक्सली हमले के बाद राज्य भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

बढ़ती नक्सली हिंसा को देखते हुए अब केंद्र सरकार पर सख्ती का दबाव पड़ रहा है. आज गृहमंत्री पी. चिदंबरम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करने वाले हैं. ऐसी भी ख़बरें हैं कि मुलाकात में केंद्र सरकार नई रणनीति की चर्चा कर सकती है.

आतंरिक सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर होने आज की बैठक में चिदंबरम के अलावा रक्षा मंत्री एके एंटनी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी शामिल होंगे. बैठक में सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की भी चर्चाएं हैं.

Palaniappan Chidambaram Innenminister Indien
तस्वीर: AP

नक्सलियों ने बीते महीने दंत्तेवाड़ा में सीआरपीएफ के 76 जवानों की हत्या कर दी थी. उस वारदात के बाद कई राज्यों में पुलिसकर्मियों और आम लोगों को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया. छत्तीसगढ़ में ही सोमवार को नक्सलियों ने एक यात्री बस को उड़ा दिया. हमले में 12 स्पेशल पुलिस अधिकारियों समेत 36 लोगों की मौत हो गई.

हमले के बाद गृहमंत्री पी चिदंबरम ने साफ कहा कि नक्सलियों के मुद्दे पर अब प्रधानमंत्री को कदम उठाना है. जिसके बाद सोमवार शाम प्रधानमंत्री ने विशेष बैठक बुलाई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे