1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नया एजेंडा सेट करेंगे भारत अमेरिका

१ अक्टूबर २०१४

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को धन्यवाद देते हुए अपना दौरा खत्म किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से दो दिन हुई बातचीत को उन्होंने बेहद सकारात्मक बताया.

https://p.dw.com/p/1DO4N
Narendra Modi in den USA
तस्वीर: UNI

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से लगातार दूसरे दिन मुलाकात के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने ओबामा को आपसी रिश्तों को नए आयाम पर ले जाने वाला शख्सियत बताया, "हम कल और आज कुछ समय के लिए साथ थे. आज वो मुझे इधर उधर ले गए और वो भी बहुत ही सहजता और इंसानियत के साथ, उन्होंने हमारे रिश्ते को नया आयाम दिया है."

अपने पहले अमेरिकी दौरे के बारे में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, "यह बेहद सफल यात्रा रही. आज मुझे यह मौका मिला है कि मैं आप सब से यहां मिल सकूं. और मेरे लिए इतना समय निकालने के लिए मैं राष्ट्रपति ओबामा का तहे दिल से आभारी हूं."

Narendra Modi in den USA
तस्वीर: UNI

ओबामा और मोदी ने वॉशिंगटन पोस्ट अखबार में एक साझा संपादकीय भी लिखा, "यह नया एजेंडा सेट करने का समय है, ऐसा जो हमारे नागरिकों के लिए पुख्ता लाभ लेकर आए. यह ऐसा एजेंडा होगा जो हमें साझा रूप से व्यापार, निवेश और तकनीक में सहयोग को विस्तार देगा और भारत के विकास के एजेंडे के साथ मधुरता से चलेगा, साथ ही अमेरिका को विकास का वैश्विक इंजन बनाए रखेगा."

राष्ट्र प्रमुखों की मुलाकात के बाद दोनों देशों ने एक साझा बयान भी जारी किया. दोनों के बीच अर्थव्यवस्था, कारोबार और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. समंदर की सुरक्षा बढ़ाये जाने पर सहमति जताई गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने यूएस इंडियन बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की. इस दौरान मोदी ने पूरे अमेरिका को शुक्रिया कहा.

2002 के गुजरात दंगों की वजह से अमेरिका ने 12 साल तक मोदी को वीजा नहीं दिया. लेकिन मई 2014 में लोकसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज कर भारत की सत्ता संभालने के बाद मोदी के प्रति अमेरिकी नीति बदली. अमेरिका में उनका भव्य स्वागत हुआ. यह बात खुद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी स्वीकार की, "हममें से ऐसा कोई भी नहीं जिसने टेलीविजन और अखबारों में आपको मिला सेलिब्रिटी कवरेज न देखा हो. इसी के साथ हमारे बीच एक उत्साह और साझा संभावनाओं की सोच भी झलकती है."

ओएसजे/एमजे (पीटीआई, एपी)