1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नष्ट हुए मंदिर दिखाती सैटेलाइट तस्वीर

१ सितम्बर २०१५

सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से साफ हो गया है कि सीरियाई शहर पालमिरा के 2,000 साल से भी ज्यादा प्राचीन बेल मंदिर नष्ट किया जा चुका है. यह रोमन काल के कुछ सबसे अच्छी तरह संरक्षित स्थलों में से एक था.

https://p.dw.com/p/1GPai
तस्वीर: picture-alliance/dpa

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने बताया है कि यूनेस्को के विश्व धरोहरों में शामिल मंदिर की सैटेलाइट से मिली पहले और बाद की तस्वीरों की तुलना करने से वहां हुई तबाही का साफ पता चलता है. जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च (यूनीटार) ने कहा, "हम यह बात दावे से कह सकते हैं कि टेंपल ऑफ बेल की मुख्य इमारत और उसके पास के इलाके में खड़े खंभों की कतार नष्ट हुई है."

सीरिया की ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स मॉनिटरिंग ग्रुप और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को बताया कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने पालमिरा के इस 2,000 साल से भी प्राचीन मंदिर को नुकसान पहुंचाया है.

पालमिरा को प्राचीन विश्व का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र माना जाता है. अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक एजेंसी यूनेस्को ने इसका वर्णन "कई सभ्यताओं के चौराहे" के रूप में किया है. एक हफ्ते पहले ही आतंकी समूह आईएस ने पालमिरा के ही एक दूसरे छोटे स्मारक स्थल को भी नष्ट कर दिया था.

आरआर/आईबी (रॉयटर्स,एएफपी)