1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ अहम सबूत मिले

२३ अप्रैल २०१०

आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहे आयकर अधिकारियों ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और बंगाल क्रिकेट संघ में कुछ फंसाने वाले काग़जात बरामद हुए हैं.

https://p.dw.com/p/N2oJ
राइडर्स के मालिक शाह रुख ख़ान खिलाड़ियों के साथतस्वीर: UNI

भारतीय आयकर विभाग पूरे भारत में आईपीएल फ्रैंचाइज़ी और उससे जुड़ी कंपनियों की तलाशी ले रहा है. गुरुवार सुबह कोलकाता में आयकर अधिकारी अखिलेंदु जाधव ने पत्रकारों को बताया, "आईपीएल और कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए कुछ फंसाने वाले दस्तावेज़ हमें यहां मिले हैं. हम इन कागज़ात की और आईपीएल, केकेआर तथा बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सभी लेन देन की आगे जांच करेंगे."

बुधवार शाम शुरू हुई जांच आठ घंटे चली और रात एक बजे ख़त्म हुई. इसमें कैब के अधिकारियों, सह सचिव बिस्वरूप डे से भी पूछताछ की गई.

केकेआर इंडियन प्रीमियर लीग की चार फ्रैंचाइज़ी में से एक थी जिसके दफ़्तरों की तलाशी ली गई थी. चेन्नई, डेक्कन, किंग्स इलेवन की आयकर अधिकारियों ने जांच की. आयकर अधिकारियों का कहना है, "हम अपनी जांच से संतुष्ट हैं."

उधर बीसीसीआई इस मामले पर आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी पर दबाव बढ़ा रहा है. इस मुद्दे पर विचार करने के लिए बीसीसीआई की २६ अप्रैल को बैठक होगी, जिसमें मोदी से इस्तीफ़ा मांगा जा सकता है या उन्हें हटाया जा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां आभा मोंढे

संपादनः महेश झा