1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाम से परेशान शहर

Priya Esselborn९ सितम्बर २०१०

अमेरिका के 'लस्टफुल कोर्ट' नाम के एक इलाके के निवासियों ने नाम से तंग आ कर उसे बदलने की अर्ज़ी दी है. जर्मनी में भी शहरों के ऐसे कई अजीब नाम हैं. जिनके मतलब बड़े ही अजीबोगरीब होते हैं.

https://p.dw.com/p/P84b
जर्मनी में एक शहर का बोर्डतस्वीर: AP

अमेरिका के जार्जिया राज्य में मेकन शहर के लस्टफुल कोर्ट के निवासियों का कहना है कि इस नाम से लोगों में उनको ले कर गलत धारणाएं पनपती हैं और जब वो लोगों को बताते हैं कि वो कहां रहते हैं तो हर कोई उन पर हंसता है. इसीलिए अब वे चाहते हैं कि जगह का नाम बदल दिया जाए. शिकायतें मिलने के बाद जिला अधिकारी लोंज़ी एडवर्ड्स ने कहा है कि वो इस पर विचार करेंगे और आशा जताई है कि जल्द ही नाम बदल दिया जाएगा.

जर्मनी में भी हैं अजीबो गरीब नाम

कोई नहीं जानता कि लस्टफुल कोर्ट को यह नाम कहां से मिला. और सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, पूरी दुनिया में ऐसे कई शहर या गांव हैं जिनके इस से भी अजीब नाम हैं. खास तौर से जर्मनी में तो ऐसे कई शहर हैं.

इन में सब से मशहूर है शहर एसन जिसका मतलब है खाना. हालांकि इस नाम पर न तो लोगों को अब हंसी आती है और न ही शर्म लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें लेने का भी मन नहीं करता.

डेप्पनहाउज़न (बेवकूफों का बसेरा), कात्ज़नहिर्न (बिल्ली का दिमाग), आलमोज़न (भीख), बेन्ज़ीन (पेट्रोल), ड्रोगन (ड्रग्स), किलर (हत्यारा), होएले (नर्क), एन्डे (अंत), नीडर राइसन (उजाड़ना), लीबलोस (प्रेमरहित).

हंसना तो ठीक है पर इन नामों को बताते हुए तो शर्म ही आएगी: एकल (घृणा), कॉत्ज़न (उल्टी करना).

लेकिन बुरे ही नहीं कुछ नाम अच्छे भी होते हैं, भले ही इनकी संख्या काफी कम है, मिसाल के तौर पर हिमेलराइश (स्वर्ग का राज्य) या फिर गाबे गॉटेस यानी ईश्वर की देन.

रिपोर्टः ईशा भाटिया

संपादनः आभा एम