1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नीदरलैंड्स में 12 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

२६ दिसम्बर २०१०

नीदरलैंड्स में 12 सोमालियाई नागरिकों को देश में आतंकी हमला करने के संदेह में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डच खुफिया एजेंसी की सूचना के आधार पर इन लोगों को रोटरडाम से गिरफ्तार किया.

https://p.dw.com/p/zplB
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

सरकारी वकील ने जानकारी दी कि डच खुफिया एजेंसी एआईवीडी को ठोस सबूत मिलने के बाद ही इन 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उग्र दक्षिणपंथी नेता गीअर्ट विल्डर्स के इस्लाम विरोधी बयानों का बदला लेने के लिए इस्लामी चरमपंथी नीदरलैंड्स पर आतंकी हमलों की अपील कर रहे हैं. विल्डर्स ने शनिवार को कहा कि गिरफ्तारियों से साबित होता है कि नीदरलैंड्स और मुक्त विचारधारा के पश्चिमी देशों पर आतंकी हमलों का खतरा बहुत ज्यादा है. "हमें इसे महत्वहीन नहीं मानना चाहिए बल्कि सभी संभव तरीकों से पूरी दृढ़ता के साथ सामना करना चाहिए."

कई संदिग्ध सोमाली मूल के लोगों ने डच नागरिकता ले ली है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 12 लोगों में से छह रोटरडाम में रहते थे. पांच का कोई पता नहीं था और एक डेनमार्क से होकर नीदरलैंड्स आया. पकड़े गए सभी सोमाली नागरिक 19 से 48 साल के बीच के हैं.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि कई जगहों पर छापे मारे गए. इनमें चार फ्लैट, दो होटल के कमरे, और एक कॉल शॉप पर छापे में किसी तरह का विस्फोटक या हथियार पुलिस को नहीं मिला.

अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी कि पकड़े गए सोमाली कहा हमला करना चाहते थे या उनका क्या लक्ष्य था. सभी संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ जारी है और उनके वकीलों पर मीडिया में किसी भी तरह का बयान देने पर प्रतिबंध लगाया गया है. नोटिस जारी होने के बाद ही संदिग्धों के वकील कुछ बता सकेंगे.

सितंबर में एक मौलवी ने यह कह कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था कि विल्डर्स का सर कलम कर दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने इस्लाम और पैगंबर का अपमान किया. विल्डर्स धुर दक्षिणपंथी विचारधारा के हैं और आक्रामक बयान देते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी