1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेपाल में विमान हादसाः 14 की मौत की आशंका

२४ अगस्त २०१०

नेपाल में 14 सवारियों के साथ एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. अमेरिकी और जापानी सैलानियों सहित यह विमान हिमालय की ऊंचाइयों की तरफ जा रहा था लेकिन खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

https://p.dw.com/p/OuZj
तस्वीर: picture-alliance / dpa

नेपाल गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जयमुकुंद खनाल ने बताया कि विमान ट्रेकिंग के लिए मशहूर जगह लुकला जा रहा था. लेकिन वहां लैंड नहीं कर पाया और उसने वापस राजधानी काठमांडू का रुख कर लिया. प्राइवेट एयरलाइंस अग्नि एयर का यह विमान बाद में हादसे का शिकार हो गया.

उन्होंने बताया कि विमान में चार अमेरिकी, एक जापानी और एक और सैलानी सवार था, जिसकी राष्ट्रीयता की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हर साल हजारों लोग काठमांडू से करीब 140 किलोमीटर दूर लुकला की ओर उड़ान भरते हैं, जो तिब्बत की सीमा पर स्थित है और यहां शानदार बर्फीली वादियां हैं.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने काठमांडू से करीब 15 किलोमीटर दूर एक स्कूल के पास विमान को क्रैश होकर मैदान में गिरते हुए देखा. लेकिन हादसे की वजह का पता नहीं लग पाया है. खनाल का कहना है कि राहत दल को मौके पर भेज दिया गया है. लेकिन लगातार बारिश से इलाके तक पहुंच पाने में दुश्वारी हो रही है. खराब रोशनी की वजह से सेना के हेलिकॉप्टर वहां तक नहीं जा पा रहे हैं, जबकि भूस्खलन के खतरे की वजह से सड़क मार्ग से भी वहां नहीं जाया जा सकता है.

नेपाल में हर साल अच्छे खासे विदेशी सैलानी आते हैं, जो हिमालय और इसके आस पास के इलाकों की सैर करना चाहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें