1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेहरू स्टेडियम से खेलगांव तक की एलीवेटेड रोड तैयार

२४ सितम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स शुरु होने के नौ दिन पहले नेहरू स्टेडियम से खेलगांव तक के जाने के लिए बना सीधा रास्ता तैयार हो गया. बारापुल्ला नाले पर बनी इस ऊंची सड़क फिलहाल कॉमनवेल्थ जुड़े से लोग ही इस्तेमाल करेंगे.

https://p.dw.com/p/PLPl
तस्वीर: DW

छह लेन की सड़क पर फर्राटे से भागती गाड़ियों कुछ ही मिनटों में नेहरु स्टेडियम से सराय काले खां होती हुईं खेल गांव तक पहुंच जाएंगी. नेहरु स्टेडियम से खेल गांव तक बनी यह ऊंची सड़क दक्षिणी दिल्ली को पूर्वी दिल्ली मध्य दिल्ली से सीधा जोड़ देगी. 550 करोड़ रुपये के लागत से बना बारापुल्ला नाले पर एलीवेटेड रोड का आज औपचारिक उद्घघाटन हो जाएगा. फिलहाल इस सड़क का इस्तेमाल खिलाड़ियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में होगा. कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद आम लोगों के लिए भी सड़क खोल दी जाएगी.

Indien Commonwealth Games 2010 Jawaharlal Nehru Stadion
खेलगांव से नेहरू स्टेडियम कुछ ही मिनटों मेंतस्वीर: AP

बारापुल्ला नल्ला पर यह सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनाई है. सरकार इस ऊंची सड़क को आगे बढ़ाकर आईएनए मार्केट तक पहुंचाने का एलान पहले ही कर चुकी है. एक बार पूरी तरह चालू हो जाने के बाद पूर्वी दिल्ली और नोएडा में रहने वालों के लिए आईएनए, एम्स और आसपास के इलाकों तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. साढ़े चार किलोमीटर लंबी सड़क पर कोई रेडलाइट नहीं है. लोगों यहां तक बिना रिंग रोड का इस्तेमाल किए बगैर ही पहुंच जाएंगे.

कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों में इस सड़क की भी अहम भूमिका है. सड़क बनकर तैयार होने की कई तारीखें पहले ही बीत चुकी हैं. सड़क बनाने में के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण काम में देरी हुई. खैर, शुक्र है कि खेल शुरू होने के पहले यह सड़क तैयार हो गई. जिस तरह से बाकी कामों में देरी हुई है अगर यह भी देरी से तैयार होती तो परेशानी और बढ़ती.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें