1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नैनो कारों को वापस मंगाया जाएगा

१० नवम्बर २०१०

लखटकिया कार बनाने वाली कंपनी नैनो ने कहा है कि कुछ कारों को वापस मंगाया जाएगा ताकि उनमें सुरक्षा उपकरण लगाए जा सकें. नैनो में आग लगने की कुछ घटनाएं हो चुकी हैं. इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

https://p.dw.com/p/Q3Zy
तस्वीर: UNI

टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (भारत ऑपरेशंस) पीएम तेलंग ने कहा, "हां उपभोक्ताओं को बता दिया गया है. कुछ कारों को तो वापस मंगाया भी जा चुका है."

तेलंग ने बताया कि फिलहाल सड़कों पर लगभग 70 हजार नैनो कारें दौड़ रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि कितनी कारों को वापस मंगाया जा रहा है, तो उन्होंने कहा, "हम नहीं जानते कि सही सही कितनी गाड़ियों को वापस बुलाया जाना है, क्योंकि हमें देखना होगा कि कितनी नैनो कारों में सुधार की जरूरत है."

मंगलवार को टाटा मोटर्स के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर कार्ल-पीटर फोर्स्टर ने कहा था कि आग लगने की खबरें आने के चलते कंपनी इस छोटी कार में नए सुरक्षा उपकरण लगाने की योजना बना रही है उन्होंने कहा, "कंपनी ने सुधार के कई कदम उठाए हैं. अब कैटलिटिक कनवर्टर में कवर टूल लगाया जाएगा ताकि कार आग न पकड़े. कार के इलेक्ट्रिक उपकरणों में फ्यूज भी लगाया जाएगा."

नैनो कार को मार्च 2009 में बाजार में उतारा गया था. तब से इस साल अगस्त तक कार में आग लगने की कम से कम छह घटनाएं हो चुकी हैं. इस बारे में कंपनी ने एक जांच भी की और इसी साल मई में एलान किया कि कार बिल्कुल सुरक्षित है. कंपनी ने कहा कि एक विशेषज्ञ ने कार की जांच की है और इसमें कोई खराबी नहीं है. लेकिन इसके तीन महीने बाद ही अगस्त में दिल्ली में एक नैनो में आग लग गई.

इससे पहले मुंबई, लखनऊ, दिल्ली और गुजरात के वड़ोदरा में नैनो कार में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा