1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नॉयर साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

११ अगस्त २०१४

विश्व कप में जलवा दिखाने के बाद अब मानुएल नॉयर को साल का सर्वोत्तम फुटबॉलर और योआखिम लोएव को साल का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया है. महिलाओं में सबसे आगे रहीं अलेक्सांड्रा पॉप.

https://p.dw.com/p/1CsOH
तस्वीर: AFP/Getty Images

रियो दे जनेरो में शानदार जीत के चार हफ्ते बाद जर्मन गोलकीपर मानुएल नॉयर और कोच योआखिम लोएव को साल का सबसे बढ़िया फुटबॉलर और कोच के तौर पर सम्मानित किया गया. 2011 में भी नॉयर को ये खिताब दिया गया था, जबकि लोएव को ये अवॉर्ड पहली बार मिला है. नॉयर ने इस मौके पर कहा, "इस साल हम विश्व चैंपियन बने और इसके साथ ये खिताब, बहुत मायने रखता है."

पुराने कोच सेप हेरबैर्गेर, हेल्मुट शोएन और फ्रांत्स बेकेनबावर के बाद लोएव का भी नाम जर्मन फुटबॉल के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख गया है. लोएव ने कहा, "मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है और फुटबॉल कोच की हैसियत से मेरे लंबे करियर में यह एक बहुत ही खास मौका है. विश्वकप में जीत साझा कोशिश थी. मैं इस अवॉर्ड को सभी साथियों के प्रतिनिधि के तौर पर ले रहा हूं. हमारी टीम का हर साथी ट्रेनर ऑफ द ईयर का हिस्सा है."

जर्मनी में किकर नाम की स्पोर्ट्स मैगजीन द्वारा खेल पत्रकारों के बीच कराए गए चुनाव में नॉयर को 701 मतों में से 144, मार्को रॉयस को 135 और थोमास मुलर को 105 मत मिले. उनके बाद आर्येन रॉबेन, फिलिप लाम, बास्टियान श्वाइनश्टाइगर की बारी आई. जर्मनी के लिए जीत का गोल करने वाले खिलाड़ी मारियो गोएत्से को इसमें एक ही मत मिला. कोच लोएव के पक्ष में 248 खेल पत्रकारों ने मत दिए.

महिलाओं में 97 मतों के साथ विजेता वोल्फ्सबुर्ग के लिए खेलने वाली अलेक्सांड्रा पॉप रहीं. दूसरे नंबर पर क्लब में उनकी साथी मार्टिना मुलर और तीसरे नंबर पर नदीन केसलर रहीं. ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप में बेस्ट गोलकीपर का खिताब भी मानुएल नॉयर को ही मिला था.

एएम/एमजे (डीपीए)