1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नॉर्वे में अल कायदा के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

९ जुलाई २०१०

गुरुवार को जर्मनी और नॉर्वे में तीन लोगों को अल कायदा से संपर्क रखने और आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों के अमेरिका में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों से भी संबंध बताए जाते हैं.

https://p.dw.com/p/OEZU
क्रिस्टियानसेनतस्वीर: AP

नॉर्वे की मीडिया के मुताबिक दो व्यक्तियों को राजधानी ओस्लो के आसपास गिरफ्तार किया गया जबकि तीसरे व्यक्ति को जर्मन शहर ड्यूसबुर्ग में पकड़ा गया. ओस्लो में पुलिस अधिकारी याने क्रिस्टियानसेन के मुताबिक इस गुट के विदेश में कुछ लोगों के साथ संबंध थे, जिन्हें अल कायदा के साथ जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा अमेरिका और ब्रिटेन में तहकीकात के दौरान पकड़े गए लोगों के साथ भी इन लोगों का संबंध बताया जाता है.

Inspire Al Qaeda Al Qaida Kaida Zeitung Magazin
अल कायदा की पत्रिका

क्रिस्टियानसेन ने हालांकि हमलों की साजिश के बारे में कुछ नहीं बताया, न ही उस देश का नाम बताया जिस पर यह लोग हमला करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि नॉर्वे की पुलिस और देशों के साथ सहयोग कर रही है लेकिन नॉर्वे में आतंकवादी हमले की संभावना अब भी बहुत कम है.

तीन लोगों में से एक पश्चिमी चीन के उइगुर मूल का है, दूसरा इराक का नागरिक है और तीसरा व्यक्ति उजबेकिस्तान का है. नॉर्वे की पुलिस ने कहा कि इन लोगों को लेकर संवेदनशील जानकारी प्रेस में छपने वाली थी और सबूत को बचाने के लिए पुलिस को इतनी जल्दी कार्रवाई करनी पड़ी.

वॉशिंगटन में एक पुलिस अधिकारी का मानना था कि अल कायदा के सलेह अल सोमाली का भी साजिश में हाथ था. पिछले साल सोमाली एक मानवरहित ड्रोन विमान हमले में मारा गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए जमाल