1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नोटबंदी पर मोदी से लोगों ने क्या क्या कहा?

२३ नवम्बर २०१६

नोटबंदी को लेकर लोगों ने नरेंद्र मोदी एप पर अपनी राय अभी तक जाहिर की ये तो साफ नहीं है, लेकिन इस बारे में प्रधानमंत्री के ट्वीट पर हजारों लोगों ने टिप्पणी की है.

https://p.dw.com/p/2T6Bt
Indien Wahlen Narendra Modi in Gandhinagar
तस्वीर: Reuters

कई लोग नोटबंदी के कदम पर नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग इसके कारण हो रही अपने परेशानियां बयान कर रहे हैं. कई लोगों ने चुटकी भी ली है.

मोदी सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने के इरादे से 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का एलान किया. लेकिन पुराने नोट बदलवाने और नए नोट लेने के लिए जहां बैंकों और एटीएम मशीनों के सामने लंबी कतारें लगी हैं, वहीं कई लोगों की मौत की भी खबरें हैं.

नोटों पर हंसते, रोते और परेशान होते भारतीय, देखिए

इस मुद्दे पर विपक्षी की तीखा आलोचना झेल रहे प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोगों से नरेंद्र मोदी एप पर जाकर नोटबंदी के विषय पर अपनी राय देने को कहा.

इस पर लोगों ने हजारों की संख्या में अपनी राय जाहिर की है. उनमें से कुछ टिप्पणियां देखिए:

कुल मिलाकर लोगों की राय मिली जुली कही जा सकती है. जहां इस फैसले के समर्थकों की कोई कमी नहीं है, वहीं कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.