1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की कमान रॉस टेलर को

२७ जून २०१०

रॉस टेलर को डैनियल वेटोरी की जगह अगले महीने श्रीलंका और भारत के ख़िलाफ़ सीमित ओवरों के त्रिकोणीय सिरीज़ में भाग लेने वाली न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है.

https://p.dw.com/p/O4EA
रॉस संभालेंगे कमानतस्वीर: AP

वेटोरी त्रिकोणीय टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं क्योंकि वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूज़ीलैंड में ही रहेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में रॉस टेलर टीम की कप्तानी करेंगे. मार्च में घायल वेटोरी के स्थान पर कप्तानी कर रहे रॉस टेलर के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से जीत हासिल की थी.

Cricket Test Series zwischen Indien und Neuseeland 2
वेटोरी छुट्टी परतस्वीर: AP

विकेटकीपर और पूर्व उपकप्तान ब्रेंडन मैककलम भी इस सिरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनकी पत्नी को भी अगले महीने बच्चा होने वाला है. मैककलम ने कहा है कि वे भविष्य में टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और अपनी बैटिंग पर ध्यान देंगे. उनकी जगह पर वरिष्ठ पेस बोलर काइल मिल्स टीम के उपकप्तान होंगे.

चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रहे ऑलराउंडर ग्रांट इलियट और सलामी बल्लेबाज़ जेसी राइडर की टीम में फिर से वापसी हो रही है और युवा बल्लेबाज़ केन विलियमसन को राष्ट्रीय टीम के साथ पहला टूर करने के लिए चुना गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन