1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड की भी खराब शुरूआत

२५ अगस्त २०१०

वीरेंद्र सहवाग के धुआंधार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 224 रनों का लक्ष्य दिया. पूरी टीम 46.3 ओवरों में ही निबट गई. जवाब में न्यूज़ीलैड की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही है 6 ओवरों में तीन खिलाड़ी आउट, स्कोर है 16

https://p.dw.com/p/Ovqp
तस्वीर: picture-alliance/dpa

224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भी लड़खड़ा गई है. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही गुप्तिल प्रवीण कुमार को अपना विकेट थमा बैठे टीम का अभी खाता भी नहीं खुला. इसके बाद तीसरे ओवर में आशीष नेहरा ने वाटलिंग को महज 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अभी संभल भी नहीं पाए कि एक बार फिर प्रवीण कुमार ने टेलर को धोनी के हाथों कैच करा दिया. तीन विकेटों के नुकसान ने न्यूजीलैंड की टीम को दबाव में ला दिया है.

इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और मुरली कार्तिक के रूप में पहला विकेट पहले ओवर में ही गिर गया तब भारत का खाता भी नहीं खुला था. इसके बाद सहवाग को छोड़कर दूसरे छोर से लगातार खिलाड़ी आउट होते रहे. मुरली कार्तिक के बाद युवराज, और सुरेश रैना भी जल्दी ही सहवाग का साथ छोड़ गए. इसके बाद पांचवे विकेट के रूप में आए महेंद्र सिंह धोनी ने सहवाग को सहारा दिया. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम का स्कोर 173 के पार पहुंचाया. वरना जब 66 रन पर चार विकेट गिर गए तब तो ऐसा लग रहा था कि टीम के लिए 150 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो जाएगा.

सहवाग ने आज अपने करियर का 13वां शतक लगाया और साथ ही टीम के स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सहवाग के अलावा धोनी और रवींद्र जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. युवराज सिंह एक बार फिर नाकाम रहे और महज 6 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम.