1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड के जेसी राइडर पर जुर्माना

७ अगस्त २०१०

विवादों में घिरे रहने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर एक बार फिर मुश्किल में हैं. उन पर क्रिकेट बोर्ड ने शराब पीकर हल्ला व दुर्व्यवहार करने के आरोपों में जुर्माना लगया है. राइडर ने अपनी गलती मानी है.

https://p.dw.com/p/OeX1
राइडर की हरकतों से परेशान न्यूजीलैंडतस्वीर: AP

राइडर ने माना कि एक इनडोर क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान वह जिस होटल में ठहरे, वहां उन्होंने शराब पी और हल्ला किया. इस बात की शिकायत होटल के कई मेहमानों ने की. हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह नहीं बताया कि घटना कब और किस जगह हुई. यह भी नहीं बताया गया है कि राइडर पर कितना जुर्माना लगाया गया है.

हालांकि सूत्र बताते हैं कि यह मामला जुलाई की शुरुआत में क्राइस्टचर्च में हुआ. ऐसा पहली बार नहीं है जब जेसी को इस तरह के मामलों में दोषी पाया गया है. इससे पहले भी दो बार क्रिकेट बोर्ड उन्हें सजा दे चुका है. हाल ही में 26 साल के हुए राइडर को 2008 में भी शराब पीकर दुर्व्यवहार करने के एक मामले में माफी मांगनी पड़ी और जुर्माना भी अदा करना पड़ा. तब उन्होंने क्राइस्टचर्च के एक होटल की टॉयलेट में जबरन घुसने की कोशिश की थी.

पिछले साल जनवरी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक सीरीज के दौरान वह देर रात तक शराब पीते रहे. इस वजह से वह अगली सुबह टीम की अहम मीटिंग में नहीं पहुंचे. सजा के तौर पर बोर्ड ने उन्हें चौथे वनडे मैच से बाहर कर दिया.

ताजा मामले के बाद बोर्ड काफी नाराज है और मीडिया में आ रही खबरें बताती हैं कि राइडर को इस बार सख्त चेतावनी दी गई है. राइडर ने बोर्ड को दिए एक बयान में लिखा है, "मैं मानता हूं कि मैं नशे में था और मैंने हल्ला गुल्ला किया. इस वजह से मैंने अपनी और बोर्ड की छवि को खतरे में डाला. मैं मानता हूं कि यह असहनीय है. इसके संभावित नतीजों ने मुझे पिछले कुछ हफ्तों से काफी परेशान किया है."

राइडर ने लिखा है कि मैंने अपने व्यवहार के लिए होटल से माफी मांग ली है और अब मैं इस बात के लिए मेहनत कर रहा हूं कि दोबारा इस तरह कि स्थिति से खुद को कैसे बचाऊं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उ भट्टाचार्य