1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड में ऑनर किलिंग का संदिग्ध मामला

२४ जनवरी २०११

न्यूजीलैंड में पहली बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जो ऑनर किलिंग का हो सकता है. भारतीय मूल की 28 वर्षीय रंजीता शर्मा की लाश के बारे में पुलिस का कहना है कि उन्हें जिंदा जला दिया गया है.

https://p.dw.com/p/101lL
तस्वीर: AP

पुलिस के अनुसार रंजीता शर्मा और उनके पति अपने चार साल के बेटे के साथ फिजी से न्यूजीलैंड आए और वहां रह रहे थे. इस बीच पति और बेटे का कोई अतापता नहीं है और माना जा रहा है कि वे फिजी लौट गए हैं. ऑकलैंड हवाई अड्डे पर उनकी कार मिली है.

शुक्रवार को रंजीता शर्मा की लाश हंटली के नजदीक एक वीरान सड़क के किनारे मिली. लाश की प्राथमिक जांच से पता चला है कि जिस वक्त उसे जलाया गया, वह जिंदा थी. जलाने के लिए किसी प्रकार के तरल ईंधन का भी इस्तेमाल किया गया था, जिसकी जांच चल रही है.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नाइजेल कील का कहना था कि उनका मुख्य ध्यान मारी गई महिला के पति को खोजने पर है. उनका कहना था कि जांच के लिहाज से उनका काफी महत्व है और इस मामले में इंटरपोल की मदद ली जा रही है. साथ ही उनके बच्चे के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसकी सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके.

पुलिस की ओर से अभी तक इस संदेह की पुष्टि नहीं की गई है कि यह ऑनर किलिंग का मामला था, हालांकि इसकी संभावना से इनकार भी नहीं किया जा रहा है. नाइजेल कील ने कहा कि हालांकि रंजीता शर्मा के पति को ढूंढा जा रहा है, लेकिन अन्य किसी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. इस सिलसिले में यह भी कहा गया है, कि लाश की जांच के बाद हिंसा के लक्षण नहीं मिले हैं.

वाइकोटो रोड पर एक बंगले में यह परिवार रहता था. न्यूजीलैंड के टेलीविजन पर उनके पड़ोसियों ने कहा कि बिल न चुकाने के कारण उनके घर पर लोग अकसर तगादे के लिए आया करते थे. वे पड़ोसियों से भी पूछते थे कि परिवार के लोग कहां हैं. शनिवार को पाया गया कि वे अचानक ही गायब हो गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भट्टाचार्य

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी