1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूयॉर्क में आईएसआई और लश्कर पर मुकदमा

२३ नवम्बर २०१०

मुंबई हमलों के आरोप में लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ न्यूयॉर्क में मुकदमा दर्ज किया गया है. हमलो में मारे गए एक रब्बी के परिवार ने दायर किया मुकदमा.

https://p.dw.com/p/QFlM
तस्वीर: AP

मुंबई पर 2008 में 26 नवंबर को हुए हमले में इस रब्बी और उसकी बीवी की मौत हो गई. उस वक्त उसकी पत्नी गर्भवती भी थी. अब इसी रब्बी के परिवार ने आईएसआई और लश्कर ए तैयबा के खिलाफ ब्रुकलिन की कोर्ट में मुकदमा दायर किया है.

मूल रूप से ब्रुकलिन के ही रहने वाले रब्बी गैवरियल नोआ होल्त्जबर्ग और उनकी पत्नी रिवका तब मारे गए जब हमलावरों ने चाबाड लुबाविच सेंटर को अपना निशाना बनाया. इन दोनों को उनके दो साल के बच्चे के सामने मार दिया गया. बेबी मोशे को उसकी नानी ने बचा लिया.

NO FLASH Anschläge Mumbai Indien 2008
हमलों में 166 लोग मारे गएतस्वीर: AP

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक ब्रुकलिन की फेडरल कोर्ट में बेबी मोशे के दादा ने मुकदमा दायर किया है. बेबी मोशे के दादा अब इस्राएल में रहते हैं. मुकदमे में कहा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने लश्कर ए तैयबा के साथ मिल कर काम किया और उन लोगों को मदद दी जिन्होंने मुंबई पर हमला कर के 166 लोगों को मारा और 300 लोगों को घायल कर दिया.

नवंबर 2008 में पाकिस्तान से समंदर के रास्ते 10 आतंकवादी मुंबई में आए और लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 166 लोगों को मार दिया. इस हमले में मुंबई पुलिस की एटीएस शाखा के बड़े अधिकारियों समेत कई अमेरिकी नागरिक भी मारे गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें