1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पंजाब ने दी दिल्ली को पटकनी

११ अप्रैल २०१०

सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से पटकनी दे दी है. जीत का श्रेय इरफ़ान पठान को जाता है जिंहोने 24 रन पर डेयर डेविल्स के तीन विकेट लिए और दिल्ली के गणित को उलझा दिया.

https://p.dw.com/p/MtIE
इरफ़ान पठानतस्वीर: AP

आईपीएल-तीन के 44वें मुकाबले जीत से पंजाब को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन दिल्ली का सेमी फाइनल में पहुंचने का सपना कुछ दूर खिसक गया है. टूर्नामेंट के 11 मुकाबलों में दिल्ली की यह पांचवीं हार थी, जबकि 12 मुकाबलों में चौथी जीत के बाद भी पंजाब तालिका में सबसे नीचे है.

दिल्ली की टीम पंजाब के ख़िलाफ़ 19.4 ओवरों में सिर्फ़ 111 रन बना पाई. कप्तान गौतम गंभीर और मिथुन मन्हास ने टीम के लिए सर्वाधिक 26 रन का योगदान दिया. इनके अलावा दो अंकों का आंकड़ा छूने में सिर्फ़ दिनेश कार्तिक 17 रन बनाकर और अमित मिश्रा नाबाद 10 रन बनाकर सफल हो पाए. पठान के अलावा पीयूष चावला ने दो विकेट लिए.

पंजाब की टीम ने यह स्कोर 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर पूरा कर लिया. महेला जयवर्धने ने 38, कप्तान कुमार संगकारा ने 33 और युवराज सिंह ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन