1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पंजाब पुलिस में खली की नौकरी बरकरार

२६ दिसम्बर २०१०

अंतरराष्ट्रीय फ्रीस्टाइल पहलवानी के अखाड़े में धूम मचा देने वाले भारतीय पहलवान खली की पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर नौकरी अभी भी कायम है. खली के नाम से विख्यात दिलीप सिंह राणा पांच साल की छुट्टी पर हैं.

https://p.dw.com/p/zpl9
तस्वीर: UNI

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में शामिल होने के बाद खली घर घर में पहचाने जाने वाला चेहरा बन गए हैं पर कम ही लोगों को पता होगा कि पहलवानी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलो में धूम मचा चुका ये शख्स अब भी पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर है. पंजाब सशस्त्र पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल गुरुदेव सिंह सहोता ने समचारा एजेंसी पीटीआई को बताया,"पंजाब पुलिस में खली की नौकरी अब भी सलामत है और कुछ समय के लिए उन्हें बिना वेतन की छुट्टी दी गई है.वो पांच साल के लिए छुट्टी पर हैं और वापस आने पर उनकी बहाली कर दी जाएगी."

सरकार के नियमों के मुताबिक कोई कर्मचारी अगर स्वरोजगार के लिए छुट्टी मांगता है तो उसे मंजूरी दी जा सकती है. सहोता ने इसके साथ ही ये भी बताया कि कई कर्मचारियों ने इस आधार पर छुट्टी ली है और वो पांच साल पूरा होन के बाद ही नौकरी पर वापस लौट सकते हैं.

7 फीट 3 इंच कद वाले खली मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हैं और उन्हें विशेष कोटे से पंजाब पुलिस में नौकरी मिली है. आईजी सहोता से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने खली को टीवी पर देखा है तो उन्होंने जवाब दिया,"मैंने इस बारे में खूब सुना है कि वो टीवी सीरियल में है पर मुझे उसको देखने का मौका नहीं मिला. अंडरटेकर को जब उसने हराया था तो हमने खूब मिठाइयां बांटी थी."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम