1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पकड़ा गया 'कलाकार टाइप' का चोर

२७ जुलाई २०१०

अमेरिका में एक व्यक्ति ने महिला का हूबहू भेष धारण किया. वह बैंक में महिला बनकर घुसा, महिलाओं की तरह व्यवहार करते हुए वह अंदर के चैंबर तक घुसा और देखते ही देखते बैंक लूट कर फरार हो गया. लेकिन उसकी कलाकारी काम न आई.

https://p.dw.com/p/OVGq
बैंक लूटा, कार में फंस गयातस्वीर: AP

48 साल के डेनिस हॉकिंस ने महिलाओं के सुनहरे बाल वाली विग पहनी. महिलाओं का एक स्वेटर पहना जिसके भीतर नकली स्तन लगाए और एक रंग बिरंगी और बेहद टाइट पैंट पहनी. घर पर ऐसी तैयारियां करने बाद वह लिपस्टिक लगाकर बैंक पहुंचा. वहां भी महिलाओं की तरह पतली आवाज में बातचीत की और वह कैशियर तक पहुंच गया.

बैंक के कैश काउंटर पर पहुंचते ही हॉकिंस ने बंदूक निकाली और एक बैंक कर्मचारी की कनपटी पर रख दी. बैंक कर्मचारी ने फटाफट हॉकिंस के बैग में डॉलरों के बंडल रखे. इसके बाद बॉलीवुड जैसे फिल्मी स्टाइल में हॉकिंस वहां से फरार हो गया. लेकिन भागते वक्त उसने एक महिला की कार लूटने की और सारा प्लान गड़बड़ा गया.

कार लूटते वक्त महिला को शक हो गया है कि लूटने वाला कोई पुरुष है, जो स्त्री के भेष में है. महिला की शिकायत पर छानबीन करते हुए पुलिस ने अगले ही दिन हॉकिंस को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक 48 साल के चोर को बैंक से लूटे गए पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया. यानी हॉकिंस लूट के पैसे खर्च करने से पहले ही पकड़ा गया.

अदालत ने उसे चोरी का दोषी करार दिया है. उस पर दो लाख तीस हजार डॉलर का जुर्माना ठोका गया है. अधिकारियों के मुताबिक हॉकिंस के पास कोई वकील भी नहीं है और पैसे होने की उम्मीद करना तो वैसे ही बेकार है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार