1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पकड़ा गया हथियारों से लदा पाकिस्तानी जहाज

२६ जून २०१०

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर बंदरगाह के पास हथियारों और विस्फोटकों से लदा एक पाकिस्तानी जहाज पकड़ा गया है. यह जहाज बांगलादेश के चटगांव से कराची जा रहा था.

https://p.dw.com/p/O3xB
तस्वीर: AP

एक गुप्तचर की सूचना के आधार पर इस जहाज को रोका गया. भारतीय जल सेना, तट सुरक्षा दल और पुलिस ने जहाज को घेर रखा है और उसकी जांच की जा रही है. जहाजकर्मियों से पूछताछ के अलावा उसके कागजातों की जांच की जा रही है. बताया गया है कि यह जहाज अफ़्रीकी देश लाइबीरिया में रजिस्टर्ड है.

अब तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यह जहाज एंटी एअरक्राफ़्ट गन, रॉकेट लॉंचर और कारतूसों से भरा हुआ है. पश्चिम बंगाल पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल एस कर पुरकायस्थ ने इस बात पर हैरानी जताई कि पाकिस्तान जाने वाला हथियारों से लदा जहाज भारतीय जलक्षेत्र से गुजर रहा था. फ़िलहाल इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं जहाज में लदे हथियार गैरकानूनी तो नहीं हैं. अधिकारियों का विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग से गुज़रते हुए यह जहाज भटक कर भारतीय जलक्षेत्र में घुस आया था. अभी तक किसी आतंकवादी गिरोह के साथ इसके किसी प्रकार के संपर्क की बात नहीं कही गई है.

इससे पहले भी हथियारों से लदे कई जहाज और विमान भारतीय क्षेत्र में घुस आने की घटनाएं हुई हैं. लेकिन अधिकतर मामलों में पाया गया है कि उनमें लदे सामान गैरकानूनी नहीं हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: सचिन गौड़