1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पकड़ा गया 14 साल का पेशेवर कातिल

५ दिसम्बर २०१०

मेक्सिको में एक 14 साल के किशोर को पकड़ा गया है. बताया जाता है कि यह एक ड्रग गैंग का हिटमैन यानी पेशेवर कातिल है. इस अमेरिकी नागरिक को मेक्सिको की सेना ने गिरफ्तार किया है.

https://p.dw.com/p/QPrV
तस्वीर: AP

एदगर जिमेनेज को अल पोंचिज के नाम से जाना जाता है. वह दक्षिणी पैसिफिक में ड्रग तस्करों के एक गिरोह के लिए काम करता है. सेना ने बताया कि जिमेनेज मेक्सिको सिटी के बाहर काम करता है. ज्यादातर वह मोरेलोस राज्य में रहता है.

जिमेनेज को मोरेलोस में क्यूरनावाका शहर के हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम को पकड़ा गया. वह तब विमान में सवार हो रहा था. वह अमेरिका के कैलिफोर्निया जा रहा था जहां उसे सैन डिएगो से आगे तिजुआना तक जाना था. उसके साथ उसकी दो बहनें भी थीं. सेना के मुताबिक माना जाता है कि दोनों बहनों में से एक गिरोह के बॉस की गर्लफ्रेंड है.

सेना के अफसरों ने कहा कि ये तीनों भाई बहन सैन डिएगो में अपने रिश्तेदारों के पास जाना चाहते थे.

अल पोंचिज पिछले महीने कई हत्याओं की वजह से काफी सुर्खियों में रहा था. इनमें से कई हत्याएं तो बड़ी बेरहमी से की गई थीं. कुछ लोगों को तो सर काटकर मार डाला गया था. सेना का कहना है कि जिमेनेज ने कम से कम सात लोगों को कत्ल करने की बात मान ली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें