1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पटेल के इस्तीफे की पेशकश पीएम ने ठुकराई

२३ मई २०१०

मैंगलोर में हुए विमान हादसे की 'नैतिक जिम्मेदारी' लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने इस्तीफे की पेशकश की लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उसे ठुकरा दिया. शनिवार को हुई दुर्घटना में 158 यात्रियों की मौत.

https://p.dw.com/p/NV4D
तस्वीर: UNI

ऐसी रिपोर्टे हैं कि नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने मैंगलोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और बताया कि हादसे में 158 लोगों के मारे जाने से उन्हें गहरा धक्का लगा है. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पिछले 6 साल में उन्होंने उड्डयन क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है और दुर्घटना का कारण जो भी रहा हो, नागरिक उड्डयन परिवार का प्रमुख होने के नाते इसकी वह नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रफुल्ल पटेल की इस पेशकश को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है और कि उन्हें स्थिति को संभालने पर ध्यान देना चाहिए. हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ कहने से इनकार किया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ प्रफुल्ल पटेल की मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली.

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद जब पत्रकारों ने प्रफुल्ल पटेल से पूछा कि पीएम ने उन्हें क्या सलाह दी है तो पटेल ने कहा, "हालात को अपने ऊपर हावी मत होने दो बल्कि उसका सामना करो. कुछ बातें हमारे नियंत्रण के बाहर होती हैं. अगर किसी गलती को सुधारे जाने की जरूरत है तो उसे सुधारा जाना चाहिए."

No Flash Flugzeugabsturz in Indien
तस्वीर: AP

वैसे प्रफुल्ल पटेल ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि उन्होंने पीएम को इस्तीफे की पेशकश की है. पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री और उनके बीच हुई बातों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा जरूरी नहीं है.

मैंगलोर में दुबई से आ रहे विमान की लैंडिंग के दौरान हुई दुर्घटना में 158 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच में बताया गया है कि विमान हवाई पट्टी पर उतरने के बाद भी काफी दूर तक बिना रूके चला गया और बाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके बाद उसमें आग लग गई. आठ यात्री इस हादसे में अपनी जान बचाने में सफल रहे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने के मुताबिक एयरलाइन मृतक के परिजनों को 1 लाख 60 हजार डॉलर यानी करीब 72 लाख रुपये का मुआवजा देगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुयरप्पा ने भी बाजपे एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों को दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह