1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परमाणु कचरे के खिलाफ जर्मनी में प्रदर्शन

८ नवम्बर २०१०

जर्मन पुलिस और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में सैंकड़ों लोग घायल हुए. यह लोग परमाणु कचरा ले जाने वाली एक ट्रेन की पटरी के सामने प्रदर्शन कर रहे थे.

https://p.dw.com/p/Q18m
तस्वीर: AP

पुलिस की एक प्रवक्ता ने ल्यूनेबुर्ग शहर के पास कहा, "पुलिस और प्रदर्शनकारी दोनों घायल हुए, लेकिन मेरे पास सही आंकड़े नहीं हैं." उन्होंने कहा कि एक महिला प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मी के एक घोड़े से घायल हो गई. उसके कंधे की हड्डी टूट गई. उसका इलाज कर उसे वहीं से घर भेज दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाइनें तोड़ीं और गाड़ी को रोकने के लिए अपने आप को ट्रेन की पटरियों से जंजीरों के जरिए बांध लिया.

गाड़ी में 123 टन परमाणु कचरा है. शुक्रवार को ट्रेन फ्रांस से चली थी. रविवार को कई प्रदर्शनों की वजह से रेलगाड़ी को पहुंचने में देरी हुई. परमाणु कचरा लिए मालगाड़ी ल्यूनेबुर्ग के रास्ते पश्चिमोत्तर में डानेनबेर्ग जा रही है. डानेनबेर्ग से कचरा फिर एक कचरे के भंडार में ले जाया जाएगा. यह भंडार केंद्रीय जर्मन शहर गोरलेबेन में है. अधिकारियों के मुताबिक इस कचरे का ट्रीटमेंट फ्रांस में अरेवा कंपनी द्वारा किया गया लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि गोरलेबेन का भंडार कचरा रखने के लिए सही नहीं है.

Castor-Transport Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल का कहना है कि ऊर्जा को सस्ता रखने के लिए परमाणु रिएक्टरों को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता और नवीनीकृत ऊर्जा को बाजार के योग्य बनाने के लिए कुछ सालों तक ऐसा ही करना होगा. लेकिन परमाणु ऊर्जा के आलोचकों का कहना है कि जर्मनी के सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनियों को इससे जबरदस्त फायदा होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें