1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पलटवार कर ग्रीस की जीत

१७ जून २०१०

नाईजीरिया को 2-1 से हराते हुए ग्रीस ने विश्वकप में अपने देश की पहली जीत हासिल की है. गुरुवार के पहले मैच में आर्जेंटीना ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया.

https://p.dw.com/p/NtyP
सालपिंगडिस का जादूतस्वीर: AP

इस बार के विश्वकप में यह एक अनोखा मौका था कि एक टीम पीछे रहने के बाद पलटवार करते हुए मैच जीता हो. नाईजीरिया और ग्रीस के बीच मैच में 16वें मिनट में ही एक फ़्री किक की बदौलत नाईजीरिया आगे बढ़ चुका था. लेकिन 33वें मिनट में नाईजीरिया के काइटा को लाल कार्ड देखकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद ग्रीस का पलड़ा भारी रहा. 44वें मिनट में ग्रीस के सालपिंगडिस का शॉट नाईजीरिया के हारुना लुकमैन को छूते हुए गोल पोर्ट के अंदर घुसा. विश्वकप में ग्रीस का पहला गोल. इससे पहले ग्रीस विश्वकपों में कुल मिलाकर चार मैच खेल चुका है.जीत का गोल 71 वें मिनट में दागा गया. ग्रीस की पहली जीत वासिलिस टोरोसिडिस के पैरों की करामात थी.

इस जीत के बाद ग्रुप बी में अब ग्रीस के 3 अंक हो गए हैं. दक्षिण कोरिया के भी तीन अंक हैं.

जिन्हें शिकायत थी कि वर्ल्ड कप के मैचों में गोल नहीं हो रहे हैं, अर्जेंटीना और दक्षिण कोरिया के बीच मैच से उन्हें संतोष हुआ होगा. गोंज़ालो हिगुआइन के हैटट्रिक के बल पर आंर्जेंटीना को 4-1 से जीत मिली. पहला गोल 17वें मिनट में ही हो चुका था. मेसी की एक फ़्री किक पर देमिचेलिस हेड नहीं लगा सके, लेकिन दक्षिण कोरिया के पार्क चु युंग को छूते हुए गेंद गोल पोस्ट के अंदर जा घुसा. दो मिनट बाद दक्षिण कोरिया के की सुंग योंग को एक अच्छा मौका मिला था, लेकिन 30 मीटर की दूरी से उसका ज़बरदस्त शॉट गोल के ठीक उपर से निकल गया. अगला गोल 33वें मिनट में हुआ, जो हिगुआइन के हैटट्रिक की शुरुआत थी. दक्षिण कोरिया की उम्मीदें ख़त्म नहीं हुई थी, क्योंकि हाफ़टाइम के अंतिम क्षणों में देमिचेलिस और रोमेरो को छकाते हुए ली चुंग योंग ने एक गोल दाग दिया था.

Fußball WM 2010 Südafrika Argentinien gegen Südkorea
पहला हैटट्रिकतस्वीर: AP

हाफ़टाइम के बाद गोल नहीं हुए, अलबत्ता तीन पीले कार्ड ज़रुर दिखाए गए. इनको पाने वाले थे आर्जेंटीना के गुटियेरेज़, मास्केरानो और हाइंत्ज़े. 58वें मिनट में दक्षिण कोरिया को एक सुनहरा मौका मिला था. ली चुंग योंग ने एक बेहतरीन पास दिया था, लेकिन मध्य मैदान के खिलाड़ी येओम की हून का शॉट पोस्ट के बाहर से निकल गया.

76वें मिनट से खेल की धार बिल्कुल बदल गई. आगुएरो ने गेंद मेसी की ओर बढ़ाई. मेसी के शॉट कोयुंग ने रोका, लेकिन गेंद वापस मेसी के पास पहुंच गई. उसका दूसरा शॉट पोस्ट से टकरा गया. गेंद वापस पहुंची हिगुआइन के पास, जिसने उसे धीरे से सरका दिया. हिगुआइन का दूसरा गोल.

इसके बाद चार मिनट भी नहीं हुए थे कि गोलपोस्ट के सामने खड़े हिगुआइन के पास आगुएरो की एक किक पहुंची. उसका हेड, हैटट्रिक और आर्जेंटीना का चौथा गोल.

इसके बाद के दस मिनट खानापूर्ती के मिनट थे. देखना था कि दक्षिण कोरिया एक-आध गोल के ज़रिये अपनी इज़्ज़त वापस लौटा पाती है या नहीं. ऐसा कोई गोल नहीं हुआ.

रिपोर्ट उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन आभा मोंढे