1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहली बार रुका तेल का रिसाव

१६ जुलाई २०१०

मेक्सिको की खाड़ी में अप्रैल में तेल का रिसाव शुरु होने के बाद पहली बार तेल के रिसाव के एक परीक्षण के ज़रिये रोका जा सका है. तेल कंपनी बीपी की ओर से यह सूचना दी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने राहत की सांस ली.

https://p.dw.com/p/OMp2
काम आया नया परीक्षणतस्वीर: AP

बीपी ने ताजा परीक्षण में एक ढक्कन से रिसाव का मुंह बंद करने के बाद दबाव कम करने वाले सारे वाल्व भी बंद कर दिए गए. प्राथमिक परीक्षणों से पता चला है कि तेल का रिसाव पूरी तरह से बंद हो चुका है. बीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी डोग सट्ल्स का कहना है कि यह एक अत्यंत सुखद नतीजा है, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है.

कंपनी की इस घोषणा के बाद अमेरिका में उसके शेयरों में दस फ़ीसदी की उछाल आया. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि यह एक सकारात्मक संकेत है. लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभी परीक्षण के स्तर पर है.

रिसाव रोकने का परीक्षण रोके जाने के बाद बृहस्पतिवार को दोपहर के बाद उसे फिर से शुरू किया गया था. दबाव नापने के लिए यह परीक्षण 6 से 48 घंटे तक जारी रह सकता है. अमेरिकी तट सुरक्षा गार्डस का कहना है कि यह एक अस्थाई क़दम है. देखा जाना है कि नया ढक्कन तेल के दबाव को पूरी तरह से झेल सकता है या नहीं. इसके अलावा तेल के कुंए को कहां तक नुकसान पहुंचा है, इसका भी पता लगाया जाएगा.

इस पहले क़दम के बाद एक तेल इकट्ठा करने की जटिल प्रणाली लगाई जानी है, जो समुद्री तूफ़ान के थपेड़ों को झेल सके. यह प्रणाली प्रति दिन अस्सी हज़ार बैरल तेल इकट्ठा कर पाएगी. अब तक प्रति दिन 35 से 60 हज़ार बैरल तक तेल का रिसाव हो रहा था.

तेल रिसाव के बाद बीपी के शेयरों की कीमतों में भारी कमी आ चुकी थी. अब इनमें कुछ स्थिरता की उम्मीद की जा रही है. लेकिन अब तक हुए नुकसान के लिए बीपी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके अलावा अमेरिकी सरकार समुद्र से तेल निकालने के लिए सुरक्षा के नियमों में भारी कड़ाई लाने जा रही हैं. बहते तेल से इस क्षेत्र के पर्यावरण को दीर्घकालीन रूप से नुकसान पहुंचा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह