1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले ग्रुप मैच में डॉर्टमुंड की जीत

१७ सितम्बर २०१४

चैंपियंस लीग के ग्रुप मैचों की शुरुआत में रियाल मैड्रिड ने जहां बासेल को बुरी तरह धो दिया. डॉर्टमुंड ने अपने पहले ग्रुप मैच में जीत हासिल की. लेवरकूजेन मुश्किल चुनौती से पार नहीं पा सका. उसे हार का सामना करना पड़ा.

https://p.dw.com/p/1DDie
तस्वीर: Reuters

डॉर्टमुंड के स्ट्राइकर चीरो इम्मोबिले ने टीम के लिए पहली बार गोल किया और आर्सेनल के विरुद्ध 2-0 की जीत में अहम योगदान दिया. इम्मोबिले पिछले सीजन में इटली की ए सीरीज के लिए खेल रहे थे. उन्हें डॉर्टमुंड ने बायर्न म्यूनिख गए रॉबर्ट लेवांडोव्स्की की जगह पर एक करोड़ अस्सी लाख यूरो में खरीदा है.

टीम में आने के बाद से 24 साल के इम्मोबिल बुंडेसलीगा में अभी तक कोई गोल नहीं कर पाए थे. डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप ने मंगलवार को उन्हें आद्रियान रामोस की जगह उतारा. क्लॉप ने जीत के बाद कहा, "चीरो इम्मोबिले और पियर एमरिक ऑम्बामेयांग ने आज जो किया वह शानदार था. मैं चीरो से लगातार कह रहा था कि वह शांत रहे और धैर्य रखे. गोल जरूर मिलेगा."

हाफटाइम के बिलकुल पहले इम्मोबिले ने बॉल पर खुद कब्जा जमाया और डॉर्टमुंड के लिए पहला गोल किया. मिडफील्डर सेबास्टियान केल ने कहा, "इस गोल के साथ चीरो डॉर्टमुंड में आखिरकार पहुंच ही गए हैं. यह परफेक्ट गेम था हम और भी गोल कर सकते थे."

लेवरकूजेन की मुश्किल

मोनाको में जर्मनी की दूसरी टीम बायर लेवरकूजेन मैच में गई तो बहुत विश्वास के साथ थी, लेकिन वह पहला ग्रुप मैच नहीं जीत पाई. पहले हाफ और दूसरे हाफ में भी रोजर श्मिट की टीम के पास गोल करने के कई मौके थे. लेकिन खिलाड़ी उन्हें भुना नहीं सके.

हर बार जब गोल का मौका बनता, खराब फिनिशिंग लाइन के कारण प्रतिद्ंवद्वी टीम बॉल छीन कर ले जाती. मोनाको ने यह मैच 1-0 से जीत लिया. लेवरकूजेन के मिडफील्डर लार्स बेंडर ने हार के बाद कहा, "यह बहुत ही बुरी रात थी. हमने पहले हाफ में अच्छा खेला. लेकिन अगर आप स्कोर नहीं पाते तो आपको हारने पर हैरान नहीं होना चाहिए."

मंगलवार को हुए ग्रुप बी के मैच में रियाल मैड्रिड ने बासेल को 5-1 से हरा दिया. इस जीत में बासेल का अपने ही गोल में किया हुआ एक गोल भी शामिल था. इसके अलावा बेल, रोनाल्डो, खामेस रोड्रिगेस और करीम बेंजेमा ने टीम के लिए गोल किए.

बुधवार को चैंपियंस लीग में आठ मैच हो रहे हैं और उनमें जर्मन टीम बायर्न म्यूनिख का मैनचेस्टर सिटी और शाल्के का चेल्सी के साथ और बार्सिलोना बनाम निकोसिया मैच शामिल है.

एएम/एमजे (रॉयटर्स, एपी, डीपीए)