1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले टेस्ट में भज्जी के खेलने पर संदेह

२८ सितम्बर २०१०

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने पर संदेह है. एमआरआई टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. भज्जी की पिण्डली में चोट है.

https://p.dw.com/p/POED
तस्वीर: AP

वैसे भारतीय किक्रेट टीम प्रबंधन ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में उनके खेलने पर सवाल उठने लगे हैं.

अस्तपाल सूत्रों ने बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान पिण्डली में चोट के कारण उन्हें कुछ परेशानी महसूस हुई. इसके बाद हरभजन अपने साथियों के साथ अस्पताल आए. शुरुआती जांच के बाद उनका एमआरआई टेस्ट किया गया. डॉक्टरों ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें