1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले टेस्ट मैच में ही रैना ने मारा शतक

२९ जुलाई २०१०

कोलंबो टेस्ट में भारत ने रैना और सचिन के शतक की बदौलत अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में अब तक 236 रन बना लिए हैं. कुल स्कोर है चार विकेट पर 477.

https://p.dw.com/p/OXAe
पहले टेस्ट का शतकवीरतस्वीर: AP

कोलंबो में बुधवार को सचिन के 48वें शतक के बाद गुरुवार को रैना ने भी शतक लगाया और इस तरह पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले टीम इंडिया के नौवें बल्लेबाज़ बन गए. चार खिलाड़ियों के आउट होने के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी इन दोनों शतकों से काफी संभल गई है. सचिन अभी 152 और रैना 112 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. तेंदुलकर ने 152 रनों की बदौलत ब्रायन लारा के 19 बार ड्योढ़ा शतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन भी ऐसा सिर्फ 18 बार ही कर पाए थे.

Sachin Tendulkar nahc Spiel zwischen Australien und Indien
ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरीतस्वीर: AP

98 वनडे मैच खेल चुके सुरेश रैना युवराज सिंह के बीमार पड़ने की वजह से पहली बार टेस्ट खेलने उतरे हैं. रैना ने अब तक इस मैच में दो छक्के और 11 चौके लगाए हैं. मुथैया मुरलीधरन के रिटायर और लसिथ मलिंगा के घायल होने के कारण श्रीलंका की गेंदबाजी बेदम नजर आ रही है. मुरलीधरन और मलिंगा ने पिछले टेस्ट में 15 विकेट लिए थे जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम गॉल टेस्ट 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही. बुधवार को दो-दो विकेट लेने वाले मेंडिस और सूरज रणदीव भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पा रहे हैं. वैसे सचिन ने पहले ही कह दिया था कि अब भारतीय खिलाड़ी मेंडिस की गेंदबाजी को समझने लगे हैं और उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.

हालांकि टीम इंडिया अब भी 642 रनों के लक्ष्य से बहुत दूर है. इतना जरूर है कि जिस तरह से तेंदुलकर और रैना खेल रहे हैं अगर विकेट बचे रहे तो जल्दी ही ये आंकड़ा टीम की पहुंच के भीतर होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए कुमार