1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले दिन श्रीलंका के 4 विकेट पर 293 रन

३ अगस्त २०१०

कोलंबो टेस्ट में श्रीलंका ने पहले दिन चार विकेट खोकर 293 रन बना लिए हैं. संगकारा और जयवर्धने ने अर्धशतक बनाए और दिलशान ने 41. पिछली बार शतक बनाने वाले परणविताना को आज इशांत शर्मा ने जल्दी ही आउट कर दिया.

https://p.dw.com/p/Ob40
नहीं चले परणवितानातस्वीर: AP

धोनी जिस पिच पर शुरू में बल्लेबाजी करने से कतरा रहे थे उसी पिच पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पारी को अच्छी शुरूआत दी. पहले कुमार संगकारा और फिर महेला जयवर्धने ने अर्धशतक लगाया. जयवर्धने ने समरवीरा के साथ चौथे विकेट की साझेदारी में 84 रन जोड़े. पहले दिन का खेल खत्म होने तक समरवीरा 65 रनों के साथ पिच पर डटे हुए हैं. दूसरे छोर पर उनके साथ हैं मैथ्यू जिन्होंने 26 रन बनाए हैं. नाकाम रहे केवल परणविताना जिन्हें इशांत शर्मा ने आउट किया.

Kumar Sangakkara
संगकारा का अर्धशतकतस्वीर: AP

भारत की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे प्रज्ञान ओझा, जिन्होंने 78 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया. अमित मिश्रा को एक विकेट तो मिला लेकिन इसके लिए उन्होंने 99 रनों की कीमत चुकाई. रन देने में अभिमन्यु मिथुन जरूर किफायती रहे लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. दिलशान के रुप में एक खिलाड़ी को टीम इंडिया ने रनआउट भी किया. वीरेंद्र सहवाग ने भी चार ओवर गेंदे फेंकी लेकिन कोई विकेट नहीं हासिल कर सके.

पहले दिन 293 का स्कोर एक ठोस शुरूआत है. श्रीलंकाई खिलाड़ी अगर कर आधे दिन भी और खेलते रहते हैं तो एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब होंगे और टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को इनसे पार पाने के लिए काफी पसीना बहाना होगा. ये याद करना अच्छा रहेगा कि श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने भी पहले टेस्ट में बढ़िया स्कोर बनाया था जिसमें टीम इंडिया की हार हुई थी. सीरीज़ बराबर करने के लिए भारत को ये मैच जीतना होगा. ये मैच इसलिए भी ज्यादा अहम हो जाता है क्योंकि इसमें खेलकर तेंदुलकर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टेस्ट खिलाड़ी बने हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल