1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले मंत्रियों को सुनाएंगे रहमान थीम सॉन्ग

१५ अगस्त २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स का थीम सॉन्ग तैयार है और इससे पहले कि इसे आधिकारिक मंजूरी दी जाए, इसे बनाने वाले ए आर रहमान गाने को रविवार को मंत्रियों के समूह के सामने पेश करेंगे.

https://p.dw.com/p/Onvu
ऑस्कर कर चुके हैं अपने नामतस्वीर: AP

सरकार चाहती है कि कॉमनवेल्थ गेम्स का थीम सॉन्ग भी 'जय हो' या 'वाका वाका' की तरह शानदार हो और खेल शुरू होने से पहले ही पूरी दुनिया में हिट हो जाए. ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने गाने को तैयार करने में बड़ी मेहनत की है और उम्मीद की जा रही है कि गाना गेम्स में शामिल खिलाड़ियों के साथ ही आम लोगों में भी उत्साह भर देगा.

रहमान को यह गाना तैयार करने के लिए साढ़े पांच करोड़ रुपये दिए गए हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन और समापन समारोह पर करीब 146 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इटली की एक कंपनी इन समारोहों के लिए ख़ास तरह की लाइटिंग का इंतजाम कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि रहमान खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में परफॉर्म करने के लिए खुद मौजूद रहेंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं है. पिछले साल गेम्स के एक साल पहले भी रहमान का कंसर्ट इंडिया गेट पर आयोजित करने की योजना थी. बाद में इसे मंदी की वजह से टाल दिया गया.

सरकार ने मंत्रियों का एक समूह का बनाया है जिसे कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारियों को पूरा करने के लिए फैसले लेने का अधिकार दिया है. मंत्रियों का यही समूह रहमान के गाने को भी सुनेगा और फैसला करेगा कि इसे थीम सॉन्ग के रूप में आधिकारिक मंजूरी दी जाए या नहीं. खेल की तैयारियों में देरी, गड़बड़ी और घपले की शिकायतें आने के बाद प्रधानमंत्री ने इस कमेटी का गठन किया. रविवार को इस मंत्री समूह की पहली बैठक है. खेल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री ने शनिवार को मंत्रियों और अधिकारियो की एक आपात बैठक भी बुलाई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी